Haji Shahzad Ali MP: कोर्ट ने छतरपुर कोतवाली में पथराव कांड के मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को जेल भेजा

Haji Shahzad Ali MP: छतरपुर। सिटी कोतवाली पर पथराव के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वह तीन दिन की पुलिस रिमांड पर था। रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने उसे...
haji shahzad ali mp  कोर्ट ने छतरपुर कोतवाली में पथराव कांड के मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को जेल भेजा

Haji Shahzad Ali MP: छतरपुर। सिटी कोतवाली पर पथराव के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वह तीन दिन की पुलिस रिमांड पर था। रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। रिमांड खत्म होने के पांच घंटे पहले पुलिस ने शहजाद (Haji Shahzad Ali MP) को कोर्ट में पेश किया था। पेशी से पहले पुलिस ने जिला अस्पताल में उसका मेडिकल भी कराया था। जानकारी के अनुसार रिमांड के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं।

छतरपुर पथराव के लिए पत्र भेजकर बुलाई थी भीड़

छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव की जांच कर रही पुलिस को शहजाद के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे। शहजाद ने बाकायदा पत्र भेजकर हजारों घरों में भेजे और सिटी कोतवाली का घेराव करने के लिए भीड़ को बुलाया था। इस पथराव कांड में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी है। पुलिस ने उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाते हुए जांच जारी रखी तथा उसके पार्षद भाई को भी इस केस में आरोपी बनाया।

कुछ समय पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अदालत में आत्मसमर्पण करने वाला है। बताया जा रहा है कि वह अदालत में आते समय वेश बदले हुआ था, जिसकी वजह से पहचान में नहीं आ रहा था। पुलिस ने मुखबिर से मिली पूरी जानकारी के आधार पर छापा मारते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

सरकार ने गिराई दस करोड़ की हवेली

छतरपुर पथराव कांड के बाद प्रशासन ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की शुरूआत की। मामले से जुड़े आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया तथा अवैध प्रोपर्टी को बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया। शहजाद अली (Haji Shahzad Ali MP) की 20 हजार स्क्वायर फीट में बनी अवैध हवेली को भी प्रशासन ने बुलडोजर चला कर गिरा दिया। बताया जाता है कि इस हवेली की नींव 2017 में रखी गई थी और इसमें अब तक दस करोड़ रुपए से अधिक की राशि लगा चुका था। शहजाद ने हवेली को सजाने के लिए विदेशी सामान मंगवाया था और अभी इसमें गृह प्रवेश होना था।

Shahzad Ali Bungalow bulldozed

मर्डर और जमीन हड़पने का भी आरोप है शहजाद पर

शहजाद अली 90 के दशक में ही अपराध जगत से जुड़ गया था। उस समय उसने एक व्यक्ति की हत्या भी की थी जिसका मुकदमा उस पर दर्ज करवाया गया था। इसके अलावा भाजपा सांसद उमा भारती पर भी उसने गोली चलाई थी हालांकि उमा भारती बच गई थी। इनके अलावा भी उस पर गुंडागर्दी करने, जमीन हड़पने सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी मुकदमों की छानबीन की जा रही है ताकि उसके खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाएं जा सकें।

यह भी पढ़ें:

Stone Pelting At Police Station: चिट्ठी लिख कर उपद्रव के लिए बुलाई थी हजारों की भीड़, थाने पर पथराव किया तो घरों पर चले बुलडोजर

Haji Shahzad Ali Arrested: छतरपुर पथराव का मास्टर माइंड शहजाद अली गिरफ्तार, फ्रॉक पहन कर आया था अदालत

Haji Shahzad Ali: कभी फुटपाथ पर कपड़े बेचता था शहजाद अली, BJP नेता पर गोली चलाकर पाई अटेंशन

Tags :

.