Harda Crime News: पुलिस के डर से दुष्कर्मी ने खाया जहर, आरोपी को पकड़ने में लगी थी 200 पुलिसकर्मियों की टीम
Harda Crime News : हरदा। जिले के एक गांव में 5 साल की बच्ची से रेप के आरोपी ने जहर खा लिया। उसे भोपाल रेफर किया गया। रविवार सुबह उसे गिरफ्तार किया गया था। शनिवार शाम पुलिस को उसके रहटगांव थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अलग-अलग टीमें रात भर सर्चिग में लगी रहीं। आरोपी नजरपुरा गांव में खेत में छिपा था। सुबह पुलिस को देखकर वह भागने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पता चला कि पकड़े जाने के डर से उसने पहले ही जहर खा लिया था।
ड्रोन से की गई आरोपी की तलाश
इससे पहले, छह थानों और पुलिस लाइन के करीब 200 पुलिसकर्मी उसे खोजने में जुटे थे। हरदा से बैतूल और खंडवा की सीमा तक 250 किमी क्षेत्र में फैले जंगल में ड्रोन के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही थी। एसपी अभिनव चौकसे खुद भी जंगल में डेरा डाले रहे। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी ने पुलिस को भी खूब छकाया और एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा। आखिरकार दौड़-भाग का खेल खत्म हुआ और पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद अरेस्ट कर लिया।
पहले ही खा लिया था जहर
आरोपी नजरपुरा के पास के खेतों में छिपा (Harda Crime News) था। यहां उसने किसी खेत में रखी जहरीली दवा को अपने पास रख ली थी। पुलिस जब पकड़ने आ रही थी उसके पहले ही आरोपी ने जहर खा लिया। जब उसे पकड़कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आए तब उसने जहर खाने की बात पुलिस को बताई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। आरोपी का इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: Gwalior Name Change: ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की मांग