Honoring Female Students: छात्राओं के सम्मान प्रोग्राम में सीएम ने बंधवाई राखीं, इसलिए की 57 करोड़ की राशि खातों में ट्रांसफर
Honoring Female Students: भोपाल। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने रविंद्र भवन में हुए सम्मान समारोह में छात्राओं से बातचीत कर उनसे राखी बंधवाई। सीएम ने कहा कि एक बेटी सौ पुत्रों के बराबर होती है। रविंद्र भवन में छात्राओं का सम्मान और रक्षाबंधन प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से छात्राएं पहुंचीं। सीएम ने कहा सावन का महीना आनन्द का महीना होता है। सीएम ने कहा हमारे मध्य प्रदेश पर परमात्मा की कुछ ज्यादा कृपा है। इस दौरान सीएम ने बालिकाओं को सैनिटरी पैड के लिए 57 करोड़ रूपए की राशि ए सिंगल क्लिक के जरिए खातों में ट्रांसफर की गई।
सरकारी स्कूल की स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर:
प्रदेश की सरकारी स्कूल में पढ़ने वालीं छात्राओं के सैनेटाइजेश और हाईजीन का खर्च भी सरकार उठाएगी। स्कूल में पढ़ने वालीं छात्राओं को सरकार सैनेटरी पैड खरीदने के लिए पैसे देगी। ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया है। मुफ्त सैनेटरी का फायदा सरकारी स्कूलों में 7 से 12 तक पढ़ रहीं छात्राओं को मिलेगा। वहीं, लाड़ली बहना योजना की 15वीं किश्त खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
छात्राओं ने बांधी राखी:
सीएम ने छात्राओं को सम्मान किया और उनसे राखी बंधवाई। सीएम ने राखी बंधवाने के तौर पर प्रदेश की 19 लाख से अधिक छात्राओं के अकाउंट में 300-300 रुपए ट्रांसफर किए। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह नहीं पहुंचे, जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी को लेकर टारगेट किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंहार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ तो गड़बड़ है।
वीरांगना की कहानियां सुनाईं:
सीएम मोहन यादव ने इस प्रोग्राम के दौरान छात्राओं को प्रदेश की वीरांगनाओं के बारे में बताया। सीएम ने रानी दुर्गावती को पाठ्यक्रम में शामिल करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि रानी दुर्गावती ने 51 लड़ाइयां लड़ीं और दुश्मन को धूल चटाई। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सीएम ने बताया कि महिलाओं ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है। अहिल्याबाई ने बनारस मं गंगा जी के सामने बने विश्वनाथ मंदिर में रामेश्वरम से समुद्र जल चढ़ाने का इंतजाम किया था।
यह भी पढ़ें:
Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक में खत्म हुआ भारत का सफर, इस बार नहीं मिला एक भी गोल्ड मेडल