Husband Murder Wife: शिक्षक पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, मार्निंग वॉक जाने से पहले घोंटा पत्नी का गला

Husband Murder Wife: शहडोल। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जनम-जनम का साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने ही अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
husband murder wife  शिक्षक पति ही निकला पत्नी का हत्यारा  मार्निंग वॉक जाने से पहले घोंटा पत्नी का गला

Husband Murder Wife: शहडोल। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जनम-जनम का साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने ही अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। दरअसल, पत्नी अपने पति के चरित्र पर संदेह करती थी, जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इससे छुटकारा पाने के लिए पति ने षड्यंत्र रचकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

टीचर ने की पत्नी की हत्या

टीचर अपनी पत्नी की बातों से इस तरह परेशान हो गया कि उसने हत्या जैसे बड़े घटनाक्रम को अंजाम दे डाला। साथ ही इस घटना को दुर्घटना में तब्दील करने का प्रयास किया। पत्नी की मौत के बाद फरार हुए हत्यारे पति को ब्यौहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शहडोल में सौखी मोहल्ला में महिला की संदिग्ध परिस्तिथियो में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा कर दिया। महिला का पति ही उसका हत्यारा निकला। मामले में आरोपी पति ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

चरित्र शंका के चलते हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी आए दिन उसके चरित्र को लेकर विवाद करती थी। जिसके चलते आए दिन लड़ाई होती रहती थी। पति ने परेशान होकर सुबह पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने कमरे को अस्त-व्यस्त कर दिया। पुलिस को सूचना दी कि पत्नी बेहोश मिली थी, जिसे अस्पताल ले गया, जहां वो मृत थी। पुलिस और फोरेंसिक टर्म ने बारीकी से घटना स्थल की जांच की और आरोपी पति को पकड़कर जब पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Rahul Gandhi Rally- Live Update: कांग्रेस की आज महू में महारैली, राहुल, प्रियंका और खड़गे करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!

Tags :

.