Husband Murder Wife: पत्नी की हत्या कर भूसे से जलाया शव, पायल से हुई पहचान, आरोपी पति गिरफ्तार

Husband Murder Wife: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में बाइक पर लादकर शव को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर वहां भूसे से जला दिया।
husband murder wife  पत्नी की हत्या कर भूसे से जलाया शव  पायल से हुई पहचान  आरोपी पति गिरफ्तार

Husband Murder Wife: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में बाइक पर लादकर शव को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर वहां भूसे से जला दिया। मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने उसकी पहचान पायल से की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला

मामला मुलताई के पट्टन इलाके का है। यहां पुलिस को मंगलवार रात मुलताई थाना क्षेत्र के पांढरी में रोड किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में एक महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि अध जले शव के बाएं पैर में पायल पहनी हुई थी। प्राथमिक जांच में ये मामला हत्या और साक्ष्य मिटाने का लगा। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से गुमशुदगी की जानकारी इकट्ठा शुरू किया।

पायल से हुई पहचान

इस बीच पता चला कि ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे उम्र 28 वर्ष लापता है। लापता महिला के परिजनों ने शव के हुलिये और पायल के आधार पर शव की पहचान की। मृतक महिला रेखा के मायके पक्ष ने बताया कि वह दो दिन से लापता थी और आखिरी बार उसकी बातचीत 05 जनवरी को हुई थी। फोन पर रेखा ने बताया था कि उसके पति प्रह्लाद धुर्वे के साथ उसका देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है।

पत्नी की हत्या कर भूसे से जलाया

पुलिस ने जांच में पाया गया कि मृतक महिला के पति प्रह्लाद धुर्वे ने 5 जनवरी की रात को खेत में पानी देते समय देवपूजा को लेकर हुए विवाद में रेखा के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद प्रह्लाद शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से 3 किमी दूर ले गया। वहां भूसे के ढेर में ले जाकर शव जला दिया। आरोपी भागने की फिराक में ही था। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हत्या और साक्ष्य छिपाने की पूरी घटना को स्वीकार किया है।

डीएनए की जांच 

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि मृतक महिला के अध जले शव के हिस्से डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि वैज्ञानिक तौर पर शव की शिनाख्त हो सके। इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, खून से सना पत्थर, मृतिका का मोबाइल, खून से सनी मिट्टी, शव बांधने में इस्तेमाल रस्सी, घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून लगे कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में अगले 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Cold Wave in MP: मध्य प्रदेश में ठंड प्रचंड, 29 जिलों में घने कोहरे और 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

Tags :

.