Illegal Liquor Case: होटल और दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, गोहद विधायक ने कलेक्टर एवं आबकारी विभाग को लिखा पत्र
Illegal Liquor Case: भिंड। शासन-प्रशासन भले ही अवैध शराब की ब्रिक्री रोकने को लेकर प्रयास कर रही हो लेकिन शराब माफियाओं के द्वारा लगातार होटल व किरानों की दुकानों एवं गुमठियों पर लगातार अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस कारनामें के बाद आबकारी विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के गांवों एवं होटलों और दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही है अवैध शराब की।
खुलेआम बिक रही शराब की शिकायत
इसको लेकर ग्रामीणों ने गोहद विधायक केशव देसाई को आवेदन देते हुए कहा कि उनके गांव में खुलेआम शराब बिक रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर गोहद विधायक ने प्रशासन को पत्र भी लिखा। विधायक ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर कलेक्टर एवं आबकारी विभाग को पत्र लिखे। गोहद विधायक केशव देसाई ने ग्रामीणों की शिकायत पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं आबकारी विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए दो होटलों पर कार्रवाई की।
#Bhind :- भिंड के गोहद विधानसभा क्षेत्र में अवैध तरीके से होटल, दुकानों में बिक रही शराब
भिंड जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र में होटलों और दुकानों पर धड़ल्ले से अवैध तरीके से शराब बिक रही है। ग्रामीणों ने गोहद विधायक केशव देसाई को आवेदन देकर बताया कि उनके गांवों में खुलेआम शराब… pic.twitter.com/MRqWcoQq1A
— MP First (@MPfirstofficial) November 24, 2024
कोई ठोस एक्शन नहीं
इसके बाद लगातार शराब माफियाओं के द्वारा अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री पर लगाकर आबकारी विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने दोबारा विधायक से अवैध शराब रुकवाने की मांग की। गोहद विधायक मीडिया के सामने आकर बोले कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो वे जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते