Youth Attacked Girl: साथ में रहने से युवती ने किया इंकार, सनकी आशिक ने युवती पर किए चाकू से कई वार
Youth Attacked Girl: बैतूल। जिले में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। गुरूवार फिर एक सनकी आशिक ने एक युवती पर घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें युवती के शरीर में काफी जगह गंभीर चोटें आई हैं। मामला बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र का है। युवती एक वर्ष से खुशी-खशी युवक के साथ रह रही थी।
युवक उसके साथ हमेशा मारपीट करता था, जिसके कारण युवती उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। 15 से 20 दिनों से वह अपने मां साथ रह रही थी। गुरुवार दोपहर 12 से 1 बजे के करीब युवती अपने घर में अकेली थी।
#Betul :- सनकी आशिक ने युवती पर किया चाकू से हमला
बैतूल में एक सनकी आशिक ने एक युवती पर घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें युवती के शरीर पर काफी जगह गंभीर चोटे आई हैं। मामला बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली आम ढाना का है। @BetulCollector… pic.twitter.com/fa8IAb2MWt
— MP First (@MPfirstofficial) October 25, 2024
युवती की मां खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। इसी बीच वह युवक घर में घुसा और युवती के ऊपर पीछे से हमला कर दिया। युवती के शरीर में कई जगह चाकू से वार किए और वहां से चला गया। इसके बाद युवती ने फोन लगाकर अपनी मां को घर बुलाया और पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद युवती की मां ने जल्दी से एंबुलेंस को फोन किया और लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
लिव इन रिलेशन का है मामला
घायल युवती ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह राजकुमार जांगड़े के साथ 1 वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में थी और युवक के साथ ही रह रही थी। युवक उसके साथ आए दिन मारपीट करता था इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। वह अपनी मां के यहां ही रह रही थी। युवक राजकुमार बार-बार युवती को फोन करता था लेकिन युवती उसका फोन नहीं उठाती थी। गुरुवार दोपहर 12 से 1 के करीब राजकुमार युवती के घर पहुंचा और पीछे से युवती के ऊपर चाकू से अचानक हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई।
युवक कर रहा प्रताड़ित
युवती की मां का कहना है कि राजकुमार मेरी बेटी को बहुत प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट करता था। जब घटना कि जानकारी मुझे लगी तो मैं घर पहुंची और बच्ची को लेकर घोडाड़ोगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। मामले की शिकायत बैतूल बाजार थाने में की गई थी और अभी रानीपुर थाने में भी इसकी शिकायत की गई है। फिलहाल, युवती का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस इस पूरी घटना को लेकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
Dewas Crime News: छात्राओं व टीचर के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया किया वायरल, 3 आरोपी अरेस्ट