Dnyaneshwar Patil Burhanpur: सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात!

Dnyaneshwar Patil Burhanpur: बुरहानपुर की सीमा से सटे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गई हैं। ऐसे में भाजपा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
dnyaneshwar patil burhanpur  सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई  पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात

Dnyaneshwar Patil Burhanpur: बुरहानपुर। जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गई हैं। ऐसे में भाजपा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार को खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया। दरअसल, पार्टी आलाकमान ने 15 विधानसभा सीटो का प्रभार मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग सहित सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को सौंपा था। इन 15 सीटों में से 10 सीटों पर महायुति के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, जिसके बाद जश्न का माहौल बन गया।

बीजेपी की जीत का मना जश्न

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को दोबारा जीत मिली है, जिसके बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने क्षेत्र की जनता, कार्यकर्ताओं का आभार माना है। महायुति गठबंधन की जीत पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इन नतीजों से यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अटूट है। महाराष्ट्र की जनता ने विकास को चुना है। जनता ने महायुति के गठबंधन वाली सरकार को दोबारा नेतृत्व का अवसर दिया है।

Dnyaneshwar Patil Burhanpur

विरोधियों को मिला करारा जवाब

सांसद का कहना हैं कि इस चुनाव में विरोधियों ने प्रचार में जो झूठ फैलाया, जनता उसका जवाब देगी। मप्र की तरह ही माझी लाड़ली बहन योजना का लाभ महिलाओं को भरपूर मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार को महिला मतदाताओं का भी खूब समर्थन मिला। कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर घर-घर जाकर योजनाएं गिनाईं लेकिन विपक्ष ने झूठा फैलाया था। मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो गई हैं और जनता ने विपक्ष को जवाब दे दिया।

Dnyaneshwar Patil Burhanpur

यह भी पढ़ें: MP Shlok Vachan Competition: गीता जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार करवाएगी श्लोक वाचन प्रतियोगिता

यह भी पढ़ें: Adani Share News: अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट, एक दिन में ही ढाई लाख करोड़ का नुकसान

Tags :

.