मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

India Bangladesh T20 Match: ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश T20 मैच पर छाए संकट के बादल

India Bangladesh T20 Match: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है। अधिकतर शहरों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है। ऐसे में...
05:26 PM Sep 19, 2024 IST | Suyash Sharma
India Bangladesh T20 Match: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है। अधिकतर शहरों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है। ऐसे में...

India Bangladesh T20 Match: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है। अधिकतर शहरों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है। ऐसे में अब तेज बारिश और जलभराव की स्थिति के चलते ग्वालियर में होने वाला TG20 क्रिकेट मैच भी खटाई में पड़ सकता है। आपको बता दें कि इसी स्टेडियम में अगले महीने 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट मैच खेला जाना है।

बारिश के चलते टल सकता है इंटरनेशनल T20 मैच

ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत बांग्लादेश T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के ऊपर भी संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश और जलभराव के चलते स्टेडियम के पीछे के हिस्से की बाउंड्री वॉल टूट गई है। वॉल टूटने से पानी स्टेडियम के अंदर साउथ पैवेलियन के क्षेत्र तक भर गया है। अब MPCA अपनी इस लापरवाही को छुपाने के प्रयास में लग गया है। फिलहाल इस पानी को बाहर निकालने की जुगत लगाई जा रही है।

बरसाती नाले की वजह से हुई समस्या

एक दिन की बारिश ने ही स्टेडियम के निर्माण में की गई बड़ी लापरवाही उजागर कर दी है। हमारी टीम ने जब मौके पर जाकर ग्राउंड रियलिटी चेक करने की कोशिश की तो हमें MPCA की पाबंदी का हवाला देते हुए स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके बाद काफी प्रयास करते हुए हमने स्टेडियम के पीछे वह स्पॉट ढूंढ लिया जहां से पानी स्टेडियम में भरा है। हालाांकि अभी इस पानी को पंप द्वारा बाहर निकाला जा रहा है।

स्टेडियम बनाते समय बरसाती नाले का नहीं रखा गया ध्यान

यहां जो हालात देखने को मिले और जो वहां के रहवासियों ने बताया, उसके अनुसार एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जहां स्टेडियम बनाया गया है, वहां काफी पहले से ही बरसात का नाला बहता है। प्रशासन ने इसे सही ढंग से शिफ्ट करने की बजाय केवल बाउंड्री वॉल बनाकर रोक दिया। भारी बारिश के कारण यह नाला उफान पर था और जब बाउंड्री वॉल टूटी तो पानी पार्किंग में से होते हुए स्टेडियम के साउथ पैवेलियन तक भर गया।

स्टेडियम में पानी के इस भराव से पिच तो खराब नहीं हुई है लेकिन साउथ पोल कितना खराब हुआ है और क्या उस पर मैच हो सकता है, यह देखने वाली बात होगी। करीब 210 करोड़ रुपए की लागत से बने स्टेडियम में बड़ी लापरवाही की गई है। जब इस नाले की जानकारी थी तो इसका समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई? रहवासी बताते हैं कि बरा गांव की पहाड़ियों से बहकर यह पानी आगे शंकरपुर इंडस्ट्रियल एरिया तक जाता है और काफी सालों से वहां नाले की निकासी थी जिसे बाउंड्री वॉल बनाकर बदला गया।

ग्वालियर में नहीं होगा India Bangladesh T20 Match मैच

एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने में इतनी बड़ी लापरवाही की गई है। मैच के दौरान यदि बारिश होती है तो स्टेडियम निर्माण की यह लापरवाही पूरे देश की छवि को धूमिल कर सकती है। यदि मैच के दौरान बारिश का पानी अंदर भरता है तो मैच के साथ-साथ बीसीसीआई की प्रतिष्ठा भी धुल सकती है। अब देखना होगा कि इतने बड़े गड़बड़झाला पर बीसीसीआई क्या कदम उठाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसी स्थिति में India Bangladesh T20 Match को ग्वालियर के बजाय किसी अन्य स्थान पर भी आयोजित करवाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

चेपौक टेस्ट में शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आठ गेंद पर नहीं खोल पाए खाता

AFG vs SA 1st ODI: अफगानिस्तान ने अफ्रीका को हरा रचा इतिहास, पहले वनडे में धमाकेदार जीत

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags :
india bangladesh cricket seriesIndia Bangladesh T20India bangladesh t20 matchMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSports newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article