Indore BJP Protest: पार्षदों के विवाद को लेकर सीएम ने निंदा करते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश, पुलिस हिरासत में 5 आरोपी

Indore BJP Protest: इंदौर। शहर में एमआईसी मेंबर जीतू यादव के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
indore bjp protest  पार्षदों के विवाद को लेकर सीएम ने निंदा करते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश  पुलिस हिरासत में 5 आरोपी

Indore BJP Protest: इंदौर। शहर में एमआईसी मेंबर जीतू यादव के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने विभिन्न तरह की मांग की। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पूरे मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह है पूरा मामला

दरअसल, इंदौर में भाजपा के दोनों ही पार्षदों के बीच में हो रहे पिछले कुछ दिनों से विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर भाजपा पार्षद कमलेश के समर्थन में सिंधी समाज और क्षेत्र के लोग व्यापार बंद कर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जीतू यादव जो कि भाजपा के एमआईसी मेंबर है और भाजपा के ही पार्षद भी हैं। इन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। जीतू के साथ में आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा राजेश शिरोडकर के साथ जय भीम के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अभद्रता का है मामला

बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के द्वारा पिछले दिनों पूर्व पार्षद राजू कुवाल के साथ अभद्रता की गई थी। इसको लेकर कारवाई की मांग की जा रही थी। यदि पुलिस कारवाई नई करेगी तो देश भर से अनुसूचित जाति मोर्चा के लोग आकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पोस्ट में साफ शब्दों में कहा गया है कि भाजपा पार्षद के घर पर जिन भी बदमाशों ने हमला किया और अमानवीय व्यवहार किया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का आया बयान

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भाजपा पार्षदों में चल रहे पांच दिनों से विवाद को लेकर पूरे घटनाक्रम को निंदनीय बताया। उन्होंने पार्षद के बेटे पर किए गए अमानवीय व्यवहार और कृत्य की घोर निंदा की। उनका कहना था कि कोई भी व्यक्ति हो उसके घर जाकर इस तरह से परिवारजन को परेशान करना काफी गलत है। जिसको लेकर पार्टी स्तर पर भी दोनों पार्षदों को नोटिस दिए गए हैं और जवाब-तलब किया गया है।

आने वाले दिनों में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस पर फैसला लेंगे तो वहीं दूसरी ओर निगम कर्मचारी के साथ जिस तरह से व्यवहार किया गया वह भी काफी गलत है। मामला दर्ज किया जा चुका है। पार्षद के घर पर हमला करने वालों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई करें और अन्य जो लोग दिख रहे हैं, उनको भी पकड़ कर वैधानिक कार्रवाई की मांग रखी गई। ताकि भविष्य में इस तरह से किसी के घर पर कोई हमला न कर सके।

यह भी पढ़ें:

Indore Boy Suicide: लेडी कॉन्स्टेबल के घर जाकर छात्र ने की आत्महत्या, 5 पेज के सुसाइड नोट में लिखी यह बात

MP Mohan Cabinet Meeting: 2025 की पहली मोहन कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले, अब किसानों की आय होगी दोगुनी!

Tags :

.