Indore Crime News: ससुराल में प्रताड़ना के चलते महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी!, जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: इंदौर। जिले से सटे महू के बड़गोदा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड करने का प्रयास किया।
indore crime news  ससुराल में प्रताड़ना के चलते महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी   जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: इंदौर। जिले से सटे महू के बड़गोदा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड करने का प्रयास किया। इसमें एक बच्चे की जान तो बच गई लेकिन महिला और उसका छोटा बच्चा काल के गाल में समा गए। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

दो बच्चों के साथ मां का गलत कदम

महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक महिला का पति से पारिवारिक विवाद के चलते महिला डिंपल ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की। इसमें डिंपल और उसके एक बेटे की मौत हो गई। वहीं, उसकी बच्ची इस पूरे घटनाक्रम में बच गई। बता दें कि पहले महिला डिंपल ने अपने एक बेटे को फांसी का फंदा लगाकर मौत के घाट उतारा और उसके बाद अपनी मासूम बेटी को भी इसी तरह से फंदे पर लटका दिया। लेकिन स्वेटर में रस्सी अटक जाने के कारण 3 माह की बच्ची की जान बच गई। इस दौरान महिला ने भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।

पति ने देखा तो उड़ गए होश

इसके बाद जब पति घर पर लौटा तो उसने कमरे में जाकर देखा। यहां पर तीनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे लेकिन नजदीक ही उसकी बेटी सही सलामत थी। उसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और उसके बेटे को फांसी के फंदे से नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए महू पोस्टमार्टम विभाग भेजा गया। पूरे ही मामले की काफी बारीकी से जांच भी की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि मृतक महिला का अपने पति से काफी दिनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था। महिला की शादी तीन से चार साल पहले हुई थी और महिला का पति सहित ससुराल वाले दहेज के रूप में लाखों रुपए की डिमांड भी कर रहे थे।

परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम

रूपए नहीं लाने पर महिला को लगातार किया जा रहा था। इसी के चलते उसने इस तरह से आत्महत्या कर ली। फिलहाल, परिजनों के बयानों के आधार पर ही पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। मृतक महिला के रिश्तेदार हीरालाल बारिया का कहना है कि जिस तरह से उनकी बच्ची को उसके पति व अन्य लोगों ने परेशान किया। उसी तरह से पुलिस इन पर मामले में उचित कार्रवाई कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए। ग्रामीण एसपी हितिका वास्कल का कहना है कि परिजनों ने जो भी आरोप लगाए है, उस पूरे मामले में जांच कर महिला ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की, उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Guna School Raid: उमरी स्कूल में लोकायुक्त का छापा, प्राचार्य और शिक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Indore Viral Video: इंदौरी 'पुष्पा' और सिपाही 'शेखावत' का वीडियो वायरल, हाथ में सिगरेट, बिना हेलमेट से लोगों ने उठाए सवाल

Tags :

.