Indore Crime News: नाबालिग ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, परिजन ने युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप
Indore Crime News: इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती ने एक युवक के द्वारा परेशान होने के बात अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वहीं पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक नाबालिग युवती ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। वहीं, घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब सुबह परिवार के सभी सदस्य उठकर कमरे से बाहर आए लेकिन युवती काफी देर तक बाहर नहीं निकली। जब नाबालिग युवती अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसके कमरे में गए। कमरे के अंदर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
देवास का युवक कर रहा था परेशान
वहीं. पूरे मामले की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि देवास में रहने वाला एक युवक आए दिन नाबालिग युवती को परेशान कर रहा था। वह आए दिन युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था। जब युवती बात करने से मना करती तो युवक के द्वारा नाबालिग से अभद्रता की जाती। इन सब बातों से परेशान होकर युवती ने इस तरह से आत्महत्या कर ली। इसके चलते पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर युवती के मोबाइल को जप्त कर लिया। वहीं, पूरे ही मामले की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Councillor Beaten Up: महिलाओं ने की बीजेपी पार्षद की जमकर धुनाई, छेड़छाड़ का लगाया आरोप