Indore Crime News: क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर से जेवरात समेत कीमती चीजों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें एक के बाद एक सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर को...
indore crime news  क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर से जेवरात समेत कीमती चीजों पर किया हाथ साफ  जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें एक के बाद एक सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं, घटना की पूरी शिकायत नरेंद्र हिरवानी की पत्नी नमिता ने इंदौर के हीरानगर थाने पर की है।

क्रिकेटर के घर चोरी

उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि देर रात उनके घर में रखे हुए सोने-चांदी के जेवरात जिनकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए के आसपास आकी जा रही है, वह गायब हो गए। इसके बाद इस पूरे ही मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई। नरेंद्र हिरवानी की पत्नी ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी कि घटना के समय उनके घर में कई बदमाश घुसे हुए थे। उस समय बेटा सुबह प्रैक्टिस के लिए जाता है, तो घर में सोए हुए नरेंद्र हिरवानी ने खटपट की आवाज आने के बाद भी नहीं उठे। जब उठे तो उन्होंने देखा कि घर में मौजूद अलमारी सहित अन्य जगहों के लॉक टूटे हुए हैं और घर से काफी सामान गायब है।

Indore Crime News

जेवरात हुए चोरी

इसके बाद उनकी पत्नी ने आकर पूरे मामले की शिकायत हीरानगर पुलिस को की। हीरानगर पुलिस ने पूरे ही मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नरेंद्र हिरवानी को इस दौरान कई जगह से इनाम भी मिले थे, जिसमें कपिल देव के द्वारा दिया गया एक बेहद ही खास उपहार भी शामिल था, जो अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mhow controversy: महू विवाद में 3 पर FIR दर्ज, पुलिस ने बनाए 17 आरोपी, मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

ये भी पढ़ें: Councillor Husband Attack: कांग्रेस पार्षद पति आफताब के गले पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Tags :

.