Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ
Indore Crime Report: भोपाल। मध्य प्रदेश में छात्राओं के खिलाफ हो रहे यौन अपराधों को रोकने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस तत्पर नजर आ रही है। डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश में यौन अपराधियों को चिन्हित कर एक डेटाबेस तैयार किया गया है। इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में यौन अपराधियों को तलब कर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस की इस पूरी कवायद का उद्देश्य यौन अपराधियों की पहचान करना और कन्याओं, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों (Indore Crime Report) को रोकना है।
5152 यौन अपराधियों को चिन्हित कर डेटा किया गया तैयार
पुलिस डीजीपी के निर्देश पर अभी तक कुल 5,152 यौन अपराधियों को चिन्हित कर डाटा तैयार किया गया है। इसके अलावा 4,916 यौन अपराधियों को तलब कर उनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें भी 2,469 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है जो कि आदतन बदमाश हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य के सभी शहर, बस्तियां, गांव में छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है।
आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट हो रही तैयार
यौन अपराधों के मामले में पुलिस की नजर आदतन बदमाशों पर भी है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि यौन अपराधों को बार-बार अंजाम देने वाले बदमाशों की हिस्ट्री शीट तैयार की जा रही है और ऐसे बदमाशों को बॉन्ड ओवर किया जा रहा है। रविवार शाम पुलिस डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी आईजी और सपा को या कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में अचानक बढ़ गए यौन अपराध
आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ समय में राज्य में यौन अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इनमें भी अपराधी छोटी बच्चियों को खास तौर पर निशाना बना रहे हैं। बढ़ते यौन अपराधों के कारण राज्य सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी आए दिन प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर हमला कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं सब कारणों के चलते पुलिस इतनी सख्ती दिखा रही है।
यह भी पढ़ें:
Rajgarh Crime News: नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था मुबारक खां, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई