Indore Drugs News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए की ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों की तलाशी एवं छानबीन में पुलिस को उनके पास से 105 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। बरामद ड्रग्स की मार्केट कीमत तकरीबन 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।
indore drugs news  पुलिस को मिली बड़ी सफलता  लाखों रुपए की ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

Indore Drugs News: इंदौर। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार कोशिशें कर रही हैं। इसी क्रम में इंदौर पुलिस ने भी अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस आमतौर पर सड़क मार्ग से आने वाले तस्करों की धरपकड़ करती है इसी वजह से अब अब आरोपी ट्रेन व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं।

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर बरामद की 50 लाख रुपए की ड्रग्स

मादक पदार्थ विरोधी अभियान में लगी पुलिस को हाल ही सूचना मिली कि दो आरोपी ट्रेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर आने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रोशन और राजू नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी एवं छानबीन में पुलिस को उनके पास से 105 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। बरामद की गई एमडी ड्रग्स की मार्केट कीमत तकरीबन 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।

दूसरे राज्यों से ड्रग्स लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर करते थे सप्लाई

पुलिस ने इस मामले (Indore Drugs News) पर जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड भी हैं। अभी संभावना जताई जा रही है कि दोनों आरोपी संभवतया गुजरात या राजस्थान से इस ड्रग्स को लेकर आए थे और इंदौर में सप्लाई करने वाले थे। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे भारी मात्रा में ड्रग्स लाकर उन्हें छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर इंदौर में सप्लाई कर देते थे।

पुलिस जल्द करेगी अन्य की गिरफ्तारी

पुलिस अब उनके पूछताछ कर यह जानने में जुटी हुई है कि वे कहां से ड्रग्स लाते थे और इंदौर में किन लोगों को ड्रग्स सप्लाई करते थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर जल्द ही कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कही है। माना जा रहा है कि यह एक बड़ा ड्रग्स गिरोह (Indore Drugs News) है जो कई राज्यों में नेटवर्क बना कर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला

Jabalpur Land Crime: प्राचीन बावड़ी में हिंदू देवताओं की मूर्ति तोड़ बना दी मजार, लैंड जिहाद पर जोरदार प्रदर्शन!

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

Tags :

.