Indore Local News: महिला को शराब पिलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, इंदौर में बैनर-पोस्टर पर नया पेंच!
Indore Local News: इंदौर। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उसे शराब पिलाकर पहले तो नशे की हालत में ले गया फिर उसके साथ गंदी हरकत की। आरोपी ने महिला का वीडियो बना लिया था। इसके बाद वह महिला को आए दिन ब्लैकमेल करने लगा, जिससे परेशान होकर महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
इंदौर में महिलाओं से संबंधित अपराध लगातार सामने आ रहे हैं। एक मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। पीड़िता की दोस्त महिला ने पहले आरोपी से उसकी मुलाकात कराई। फिर उसके बाद आरोपी पीड़िता को होटल लेकर पहुंचा और महिला मित्र के साथ जबरदस्ती नशा करने के लिए दबाव बनाया। शराब पिलाकर महिला के दुष्कर्म किया और आरोपी ने उसका एक वीडियो भी बनाया। इसके बाद जब महिला ने वीडियो डिलीट करने की बात कही तो वह धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
जन्म दिवस पर नहीं लगेंगे इंदौर में बैनर
दूसरी खबर इंदौर से बैनर के मामले की है। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का जन्म दिवस बनाने को लेकर स्वयं महापौर ने शहर में बगैर बैनर पोस्टर लगाने का आवाहन किया था। उसके बावजूद भी कुछ शुभचिंतकों को द्वारा कार्यालय के मेन गेट पर ही पैनल लगा दिया, जिसे महापौर निगम के कर्मचारियों द्वारा हटवाया गया। इंदौर में किसी भी तरह का कार्यक्रम हो या आयोजन हो या फिर किसी नेता का जन्म दिवस पूरा शहर बैनर और पोस्ट से पड़ जाता है। पिछले ही दिनों विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला के बैनर पोस्टर को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चली थीं।
इसी के चलते आने वाले दिनों में शहर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव का भी जन्मदिवस आने वाला है। इसको लेकर बैनर पोस्टर लगाने की शुरूआत उनके प्रशंसक और शुभचिंतकों द्वारा शुरू कर दिया। महापौर ने पहले ही कह दिया कि बड़ी सादगी के साथ जन्म दिवस मनाया जाए। शहर के किसी भी एजेंसी या फिर मार्ग पर बैनर-पोस्टर ना लगाया जाएं लेकिन फिर भी कुछ प्रशंसकों द्वारा बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। आज नगर निगम द्वारा उन्हें हटा दिया गया, तो वहीं बताया जा रहा है कि स्वयं महापौर के कहने पर ही उनके बैनर-पोस्टर हटाए गए।
यह भी पढ़ें: