Indore Missing Girl: इंदौर की ओजस्वी गुप्ता तमिलनाडु में हॉस्टल से हुई लापता, परिजनों के लिए छोड़ गई यह खत

Indore Missing Girl: इंदौर। इंदौर जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा पिछले दिनों तमिलनाडु पढ़ाई करने के लिए गई थी। वह जिस हॉस्टल में रहती थी, वहां से अचानक ही गायब हो गई। इसके चलते उसके...
indore missing girl  इंदौर की ओजस्वी गुप्ता तमिलनाडु में हॉस्टल से हुई लापता  परिजनों के लिए छोड़ गई यह खत

Indore Missing Girl: इंदौर। इंदौर जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा पिछले दिनों तमिलनाडु पढ़ाई करने के लिए गई थी। वह जिस हॉस्टल में रहती थी, वहां से अचानक ही गायब हो गई। इसके चलते उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बच्ची को जल्द तलाशने की गुहार लगाई थी। इसी क्रम में लड़की के परिजनों ने आज इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर एक अन्य छात्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंदौर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है।

इंदौर की ओजस्वी तमिलनाडु के NIT में पढ़ाई के लिए गई थी

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली ओजस्वी गुप्ता तमिलनाडु की नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NIT) में प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने के लिए गई थी। इसी दौरान कॉलेज में रहते हुए उसने कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव लड़ा और वह जीत भी गई। वह जिस क्लास में पढ़ाई करती थी, उसी कक्षा में एकमात्र लडकी के कक्षा प्रतिनिधि बनने के कारण कई लड़के उसे परेशान कर रहे थे। उन लोगों की प्रताड़नाओं से तंग आकर हॉस्टल में वह एक लेटर छोड़कर अचानक गायब हो गई। हॉस्टल से जाने के बाद जब वह 7 दिन बाद भी नहीं लौटी तो अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहने वाले परिजन उसकी तलाश में तमिलनाडु गए।

परिजनों ने त्रिचि पुलिस के साथ ही इंदौर पुलिस को भी दी जानकारी

परिजनों ने वहां की त्रिचि पुलिस को पूरे मामले (Indore Missing Girl) की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई। इस पर युवती की तलाश के लिए में त्रिचि पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया और लगातार छात्रा को तलाशने के काम में जुट गई। जब काफी तलाशने के बाद भी छात्रा नहीं मिली तो आज परिजनों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने भी परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि त्रिचि पुलिस को यदि किसी तरह की जांच में कोई आवश्यकता होगी तो वह निश्चित तौर पर मदद करेंगे। उन्होंने परिजनों को यह आश्वासन भी दिया कि इंदौर पुलिस हमेशा उनकी मदद को तैयार है।

लापता होने के पहले परिजनों के नाम छोड़ा पत्र

गौरतलब है कि लापता होने से पूर्व ओजस्वी ने एक पत्र भी अपने परिजनों के नाम छोड़ा था। उस पत्र में उसने लिखा कि माता-पिता और भाई मुझे माफ कर देना। आपने मुझे खूब बढ़िया पढ़ाया, लिखाया लेकिन आप मुझे मानसिक तौर पर इतना मजबूत करने में फेल हो गए कि मैं इस मानसिक प्रताड़ना को झेल पाती। मुझे एक स्पेसिफिक व्यक्ति द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही छात्रा ने पत्र में यह भी लिखा कि लोगों के लिए इतना भी मत करो क्योंकि आखिर में वही लोग होते हैं जो आप पर उंगली उठाते हैं।

लड़कियों के लिए पत्र में लिखी यह बात

ओजस्वी ने पत्र में लड़कियों के लिए लिखा कि आज भी जमाना लड़कियों के लिए ठीक नहीं है। साथ ही पत्र में यह भी लिखा कि बाय-बाय! इसे बहुत अधिक हाइपर मत बनाना, मेरा मेंटल प्रेशर था, सहन नहीं कर पाई। मेरी गलती है, इसके लिए मैं किसी को ब्लेम नहीं करूंगी। तुम सब अच्छे से पढ़ाई करना, अच्छा पैकेज लेकर जाना। हां, जिसे क्लास रिप्रेजेंटेटिव बनाना है, बना लो यारों लव यू। फिलहाल ओजस्वी के इस पत्र के सामने आने के साथ ही परिजन लगातार बच्ची की तलाश में विभिन्न जगहों पर गुहार लगा रहे हैं। अब देखना होगा कि पिछले 15 दिनों से जहां परिजन विभिन्न जगहों पर छात्रा की तलाश में चक्कर लगा रहे हैं, उसके बाद पुलिस और प्रशासन किस तरह उसे ढूंढ पाते हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Chief Secretary: एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

MP CM Meeting: सीएम मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात, सोयाबीन की एमएसपी को लेकर हुई चर्चा?

MP Cyber Crime: साइबर सेल के एसपी की फेक आईडी बनाकर अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती

Tags :

.