Indore Murder Case: नितिन के परिजनों को न्याय का इंतजार, चक्काजाम कर जताया विरोध
Indore Murder Case: इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले इवेंट फोटोग्राफर नितिन ने अपनी पत्नी सहित पत्नी की मां व अन्य लोगों से प्रताड़ित होकर 14 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस पूरे मामले में अभी तक सुसाइड नोट में लिखे हुए नाम के आधार पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। इसके चलते मृतक के परिजन काफी आक्रोशित नजर आए।
पीड़ित परिवार ने न्याय यात्रा निकाली
आज पीड़ित परिवार ने इंदौर पुलिस के कार्यप्रणाली को लेकर मृतक के घर से इंदौर के मरीमाता चौराहे तक एक न्याय यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों के साथ ही क्षेत्रीय रहवासियों ने भाग लिया। इस दौरान मृतक के परिजनों और क्षेत्रीय रहवासियों के हाथों में अलग-अलग तरह के बैनर थे। इस पर मृतक की पत्नी सहित अन्य लोगों के फोटो थे, तो वहीं कुछ लोगों के हाथ में यह बैनर थे कि हत्यारे को फांसी दो, फांसी दो। साथ ही बैनर और पोस्टर मृतक ने जो सुसाइड नोट पर तमाम तरह की बातों का जिक्र किया हुआ था।
परिजनों में आक्रोश
इस दौरान इंदौर के मरीमाता चौराहे पर मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर जहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं, चक्काजाम भी कर दिया। जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। परिजनों को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया। बता दें कि इंदौर के न्यू गोविंद कॉलोनी में रहने वाले इवेंट फोटोग्राफर नितिन ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे मामले को लेकर लगातार परिजन मृतक की पत्नी सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई को लेकर अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में आगे पुलिस की तरह से कार्रवाई करती है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
HMPV in Women: क्या गर्भावस्था के दौरान एचएमपीवी से हो सकता है खतरा? जानिए सबकुछ
Healthy Foods Habits : इन मेवों के सेवन से बॉडी बनेगी मजबूत, दूर होगी कमजोरी