Indore Murder News: फिल्मी स्टाइल में युवक की हत्या कर लाश की गायब, पुलिस ने ऐसे किया आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार
Indore Murder News: इंदौर। जिले में एक युवक को किडनैप कर हत्या करने की घटना का खुलासा हुआ है। अभी तक मृतक की लाश बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात (Indore Murder News) के पीछे दोस्तों का ही हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है एवं उनसे पूछताछ की जा रही है।
फिल्म दृश्यम स्टाईल में हुई हत्या
हत्या की कहानी भी काफी कुछ बॉलीवुड फिल्म दृश्यम से प्रेरित है। पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है। राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाला गजानन अपने दोस्तों के साथ जयपुर जाने के लिए निकला था। वह कई दिनों तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राऊ पुलिस को दी। राऊ पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि गजानंद, आशीष व अन्य दोस्तों के साथ जयपुर के लिए निकला था। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो गजानंद की लास्ट कॉल आशीष के साथ और लास्ट लोकेशन भी आशीष वाली ही मिली।
हत्या के बाद मृतक के फोन को चलती ट्रेन में फेंका
इन्हीं तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आशीष व उसके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। पकड़े गए एक आरोपी और कैफे संचालक आशीष ने बताया कि उसका गजानंद से रूपयों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसे जयपुर का कहकर साथ में ले गए और रास्ते में उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस से बचने के लिए उसके मोबाइल फोन को एक चलती ट्रेन में फेंक दिया जिसके कारण उसकी लोकेशन अलग-अलग तरह से सामने आ रही है।
अभी लाश का पता नहीं चला
आशीष के इस खुलासे के बाद जब पुलिस ने गजानंद के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की तो वह उज्जैन के आगे निकली। फिलहाल आरोपियों ने हत्याकांड के बारे में तो पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है लेकिन लाश को कहां ठिकाने लगाया, इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। चूंकि पूरा ही मामला अभी जांच में है जिसके चलते राऊ पुलिस इस मामले में अभी किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दे रही है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
इस पूरे मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की पहले किडनैपिंग की गई और उसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: