Indore News: डिस्पोजल गोदाम में लगी भीषण आग ने धारण किया विकराल रूप, दमकलकर्मियों के छूटे पसीने

Indore News: इंदौर। जिले के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित एक डिस्पोजल गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह भीषण आग लगी थी।
indore news  डिस्पोजल गोदाम में लगी भीषण आग ने धारण किया विकराल रूप  दमकलकर्मियों के छूटे पसीने

Indore News: इंदौर। जिले के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित एक डिस्पोजल गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह भीषण आग लगी थी। गोदाम रहवासी क्षेत्र में बना हुआ था। जहां पर गोदाम बना हुआ था, वहां पर पहले प्रेम बंधन गार्डन बना हुआ करता था, जिसे प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग के वक्त कुछ मजदूर अंदर काम भी कर रहे थे, जिन्होंने आग लगते ही अंदर रखा डिस्पोजल और प्लास्टिक का माल बाहर निकालना शुरू किया।

आग ने धारण किया विकराल रूप

सात से अधिक पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन आग काफी विकराल रूप (Indore News) ले चुकी थी। आग नहीं बुझ पा रही थी जिसके बाद दो जेसीबी लगाकर टीन शेड को ध्वस्त कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम जिस जमीन पर बना था। फिलहाल, मौके पर दमकल आग पर काबू पाने में लगा है।

मुख्यमंत्री एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे

सीएम ने इंदौर पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इंदौर में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में मई माह में एक बड़ी सौगात मिलेगी। इंदौर में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र का गौरव कला संकुल मई महीने में बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत निर्माणाधीन इस कला संकुल का अवलोकन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह संकुल एमजी रोड पर मराठी स्कूल की जमीन पर इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। कला संकुल परिसर के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इस संकुल की लागत 55 करोड़ रूपए से अधिक है। अवलोकन के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Tags :

.