Indore News: इंदौर में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से महिला ने लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस
Indore News: इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के ग्रीन प्री व्यू EWS क्वार्टर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। खुदखुशी की वजह पति से किसी बात को लेकर नाराजगी बताई जा रही है। इस पूरे ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो गया है।
तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग:
बता दें कि महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। इस घटना का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है। इसमें महिला बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक महिला का एक पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी भी है। जब यह हादसा हुआ तब घर में दोनों बच्चे थे। पति-पत्नि में किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो रहा था। विवाद के वक्त महिला की सास भी घर में मौजूद थी। सास ने बहू को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन महिला ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, वीडियो में यह भी दिख रहा है कि महिला के पति के द्वारा भी उसे रोकने की कोशिश की गई।
जांच में जुटी पुलिस:
जब यह हादसा हुआ तब इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने पूरे मामले में वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, पति-पत्नी में किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है? फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: MP News: सिवनी में भयंकर सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत, मुरैना में अवैध हथियारों सहित आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Indore News: स्कूल में मोबाइल लाने के शक में छात्राओं के कपड़े उतरवाए, परिजनों ने पुलिस में लिखाई FIR