Indore News: पुरानी रंजिश के चलते युवक का किया मर्डर, रेकी कर हत्याकांड को दिया अंजाम

Indore News: इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में देर रात फिर एक युवक की चाकू गोदकर और सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी गई।
indore news  पुरानी रंजिश के चलते युवक का किया मर्डर  रेकी कर हत्याकांड को दिया अंजाम

Indore News: इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में देर रात फिर एक युवक की चाकू गोदकर और सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी गई। वहीं, हत्याकांड को चार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

पुरानी रंजिश को लेकर विवाद

पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि निलेश जायसवाल अनिल नगर का रहने वाला है। वह रोबोट चौराहे पर स्थित कलाली के पास एक छोटी सी दुकान संचालित करता है। देर रात में वह दुकान बंद करके जाने वाला था। इस दौरान चार बदमाश दीपक सांवले उर्फ डोरेमोन पीयूष जाटव और उनके दो अन्य साथी वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश की बात को लेकर विवाद किया। इस दौरान डोरेमोन ने निलेश पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह अचेत होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान तीन अन्य बदमाशों ने उस पर पत्थरों से वार करना शुरू किया। वे तब तक मरते रहे जब तक वह मरा नहीं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया।

दो पक्षों में चल रहा विवाद

शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि नव वर्ष के दिन दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जिसमें मृतक निलेश बीच बचाव करने गया था। इस दौरान उसका डोरेमोन से विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते हत्या की गई है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस पूरे ही मामले में पुलिस की द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपियों से नव वर्ष के दौरान छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद के बाद युवकों ने मिलकर इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने इसकी रेकी की और उसके बाद उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Budget 2025: बजट की इन 10 बड़ी घोषणाओं पर है सबकी नजर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Tags :

.