Indore Police News: पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, टारगेट पर रहेंगे ऐसे वाहन चालक
Indore Police News: इंदौर। इंदौर में पुलिस पर दबाव जमाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के जतन करते हैं। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस अब ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर पकड़ रही है जिन्होंने बिना अनुमति अपनी गाड़ियों में हूटर लगा रखे हैं, इसी तरह कुछ लोग किसी जनप्रतिनिधि की संस्था का नाम लिख कर भी वह पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। अतः उन सभी के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करेगी और ऐसे कई लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने की शुरुआत भी कर दी गई है।
चेकिंग के दौरान पुलिस पर बनाते हैं अनावश्यक दबाव
हाल ही ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने बिना अनुमति हूटर लगा लिए और साथ ही इंदौर के विधायक एवं सांसद सहित अन्य प्रभावशाली लोगों के नाम की फर्जी तरीके से तख्तियां लगा ली है ताकि पुलिस पर दबाव बना सके। पूर्व में इंदौर के तेजाजी नगर और आजाद नगर पुलिस ने कुछ ऐसे ही वाहन चालकों को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा तो वह पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने लगे जिसके चलते उनकी गाड़ियों को जब्त किया गया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
गाड़ी पर जोनल अधिकारी की तख्ती लगाई हुई थी
बता दें एसीपी कारणदीप सिंह के द्वारा बताया जा रहा है कि देर रात क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाई जा रही थी इस दौरान आजाद नगर क्षेत्र में एक गाड़ी में हूटर लगा हुआ था और उसने पुलिसकर्मियों (Indore Police News) को देखकर हूटर बजाकर निकालने की कोशिश की। साथ ही गाड़ी पर जोनल अधिकारी भी लिखा हुआ था। जब उसे किसी सरकारी अधिकारी विभाग में होने की बात पूछी गई तो वह मना कर गया। फिलहाल इस पूरे मामले में उसकी गाड़ी को जब्त कर उसके खिलाफ चालानी करवाई की गई।
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के नाम का प्रयोग किया गया
इसी तरह तेजाजी नगर पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान भी एक कार चालक हूटर बजाकर वहां से निकलने की कोशिश करने लगा लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और उसके बारे में तफ्तीश शुरू की। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के नाम का प्रयोग कर जमकर धमकाया गया। साथ ही उनकी संस्था बाणेश्वरी का नाम भी गाड़ी पर लिखवाया हुआ था जिसके चलते तेजाजी नगर पुलिस ने विधायक के समर्थक की गाड़ी को जप्त कर उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। वही एसीपी करण दीप सिंह का कहना है कि तेजाजी नगर पुलिस ने जिस बाणेश्वरी लिखी हुई कार को पकड़ा था, उसका विधायक से कोई लेना-देना नहीं था लेकिन उसके बाद भी वह काफी दबाव पुलिस पर बना रहे थे जिसके चलते उनके खिलाफ यह करवाई की गई है।
सुप्रीम कोर्ट भी दे चुका है गाइडलाइन
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीपी कारणदीप सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी व्यक्ति इस तरह से बिना अनुमति हूटर नहीं लग सकता है लेकिन उसके बाद भी वाहन चालकों द्वारा इस तरह के हूटर लगाए जाते हैं जो कि गलत है। साथ ही कुछ लोग अलग-अलग विधायक, सांसद व अन्य लोगों के नाम का भी दुरुपयोग कर उनकी संस्था या उनके नाम का प्रयोग कर पुलिसकर्मियों (Indore Police News) पर दबाव बनाते हैं लेकिन अब पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और समय आने पर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करवाया जाएगा।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को
Cyber Crime News: आपके बेटे पर हो रही एफआईआर, बचाना चाहते हो तो पैसे डाल दो, फोन पर मिली धमकी