Indore Politics News: पूर्व विधायक के बिगड़े बोल! कैलाश विजयवर्गीय को कहा ‘पागल’, महापौर को बताया ‘गधा’!

Indore Politics News: इंदौर। जिले में कांग्रेस के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। उसी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद...
indore politics news  पूर्व विधायक के बिगड़े बोल  कैलाश विजयवर्गीय को कहा ‘पागल’  महापौर को बताया ‘गधा’

Indore Politics News: इंदौर। जिले में कांग्रेस के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। उसी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। लेकिन, इसी दौरान कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी के शब्दों ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया।

मंच से मचा बवाल

मंच से खुलेआम कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ‘पागल’ बता दिया और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘गधा’। इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने कहा"कैलाश विजयवर्गीय ऊल-जुलूल बयान देते हैं और महापौर पूरी तरह बेकार हैं। इंदौर की जनता ने पढ़ा-लिखा महापौर चुना था, लेकिन अब वो किसी काम का नहीं।" अब इस बयान पर भाजपा भड़क गई है। बयान को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी विधायक रमेश मेंदोला ने तो सीधे-सीधे यह कह दिया कि पूर्व विधायक अश्विन जोशी को पागलखाने भेज देना चाहिए। जोशी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उनका इलाज कराना पड़ेगा।

Indore Politics News

बीजेपी ने कांग्रेस को लिया आढ़े हाथ

भाजपा ने तो इस पर अनोखा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, इसको लेकर आज शाम भारतीय युवा मोर्चा अश्विन जोशी का पुतला एक गधे पर बैठाकर पागलखाने पहुंचाने वाला है। इस पूरे मामले में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए लेकिन टिकट न मिलने के बाद से अश्विन जोशी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। इसीलिए आज शाम को भारतीय युवा मोर्चा गधे पर बैठकर अश्विन जोशी के पुतले को पागल खाने पहुंचाएगी। पागल और गधा दोनों पागलखाने पहुंच जाएंगे।

फिलहाल पूर्व विधायक अश्विन जोशी को जिस तरह से बीजेपी ने आड़े हाथों लिया। निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में अश्विन जोशी के खिलाफ कई और तरह से भाजपा मोर्चा खोल सकती है। लेकिन, एक बार फिर पूर्व विधायक के बयानों के कारण कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP BJP State President: किस वजह से रुका है एमपी बीजेपी में नए अध्यक्ष नाम, जानिए किस के ​सिर पर होगा अध्यक्ष का ताज?

MP Congress: प्रदेश की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने लगाया धान उपार्जन घोटाले का आरोप

Tags :

.