Indore tea Politics: डीजीपी को ज्ञापन देने आए कांग्रेसियों ने चाय पीकर नहीं दिए पैसे, भाजपा ने साधा निशाना

Indore tea Politics: इंदौर। भारतीय राजनीति में चाय को पीएम नरेन्द्र मोदी की एक ऐसी पहचान माना जाता है जो उनकी राजनीतिक यात्रा को आम आदमी से सीधे कनेक्ट करती है। यही चाय एक बार फिर कांग्रेस के गले की...
indore tea politics  डीजीपी को ज्ञापन देने आए कांग्रेसियों ने चाय पीकर नहीं दिए पैसे  भाजपा ने साधा निशाना

Indore tea Politics: इंदौर। भारतीय राजनीति में चाय को पीएम नरेन्द्र मोदी की एक ऐसी पहचान माना जाता है जो उनकी राजनीतिक यात्रा को आम आदमी से सीधे कनेक्ट करती है। यही चाय एक बार फिर कांग्रेस के गले की हड्डी बन चुकी है। हाल ही एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने एक दुकान पर चाय (Indore Tea Politics) पी और बिना पैसे दिए रवाना हो गए। इससे भाजपा को एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथ लेने का मौका मिल गया है।

डीसीपी को ज्ञापन देने पहुंचे थे कांग्रेसी कार्यकर्ता

दरअसल पिछले दिनों इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक आश्रम में कुछ बच्चों की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में आश्रम संचालिका के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इंदौर के डीसीपी कार्यालय पर पहुंचे। यहां रीगल चौराहे पर मौजूद पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंच कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीसीपी विनोद मीणा को ज्ञापन दिया।

पास ही स्थित चाय की दुकान पर चाय पी

ज्ञापन देने के बाद आश्रम संचालिका के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग कर, कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस कंट्रोल रूम पर मौजूद एक चाय की दुकान पर पहुंचे। सभी ने वहां पर चाय पी लेकिन बिना चाय के पैसे दिए ही वहां से रवाना हो गए। इसके बाद चाय की दुकान संचालित करने वाले कर्मचारियों ने जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखा तो वहां पर कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता नजर नहीं आया।

कांग्रेस के अधिकारी भी थे मौजूद, लेकिन नहीं दिए चाय के पैसे

आपको बता दें कि इस पूरी घटना के दौरान शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, सेवा दल कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश यादव सहित दो प्रवक्ता व अन्य लोग भी मौजूद थे। परन्तु किसी भी नेता ने दुकान संचालक को पैसे नहीं दिए और वहां से रवाना हो गए। फिलहाल यह पूरी घटना सामने आने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

भाजपा के शहर प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेसियों के साथ यह घटना हुई है, वह काफी किरकिरी करने वाली बात है। भाजपा प्रवक्ता ने चाय वाले को खुद पैसे देने की बात भी कही। अभी तक इस घटना पर कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान या टिप्पणी नहीं आई है। ऐसे में भाजपा सरेआम कांग्रेस पर निशाना साध रही है।

यह भी पढ़ें:

Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी पर भारतीय ध्वजवाहक बने मनु-श्रीजेश

MP Drone Didi: 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए MP की इन ड्रोन दीदी को दिल्ली से विशेष बुलावा, समाज में मिली पहचान

MP Political News: कमलेश शाह को क्यों नहीं मिल पा रहा मंत्री पद, क्या रामनिवास रावत बने राह में रोड़ा?

Tags :

.