Indore News: बुजुर्ग मां को घर से बेदखल करने के मामले में आया नया मोड़, बेटे ने खोल दी सारी पोल?
Indore News: इंदौर। जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविड़ नगर में रहने वाली एक बुजुर्ग ने अपने बेटे पर घर से बेदखल करने के आरोप लगाए थे। जब इस पूरे मामले की जानकारी दमोह में रहने वाले बेटे को लगी तो वह सामने आए और पूरे ही मामले में अपना पक्ष रखते हुए मां और बहन पर ही कई तरह के आरोप लगा दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह मां और बहन को साथ में रखना चाहते हैं लेकिन वह खुद नहीं रहना चाहतीं।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविड़ नगर का है। द्रविड़ नगर में रहने वाली बुजुर्ग सावित्री शुक्ला ने पिछले दिनों दमोह में रहने वाले बेटे अतुल शुक्ला पर घर से बेदखल करने के आरोप लगाए थे। जब इस पूरे ही मामले की जानकारी दमोह में रहने वाले बेटे अतुल शुक्ला को लगी तो वह आज इंदौर (Indore News) पहुंचे और अपना पक्ष रखा। उनका कहना था कि वह तो मां और बहन को अपने साथ रखना चाहते हैं लेकिन मां और बहन ही उनके साथ नहीं रहना चाहतीं। उन्हें कुछ लोगों ने किसी तरह की कोई गलत जानकारी मेरे खिलाफ दे दी है और इसी के कारण वह मुझ पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।
मकान बेचने पर दी सफाई
साथ ही जब उनसे पूछा कि आपकी मां के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि जो मकान आपने बेचा है वह मकान आपके पिता ने जब नाबालिग होने के समय खरीदा था और आपके नाम करवा दिया था। इस पर बेटे अतुल शुक्ला ने जानकारी दी कि जब यह मकान खरीदा गया उस समय मेरी उम्र 29 वर्ष हो चुकी थी। मैं जर्मनी सहित अन्य जगहों पर नौकरी करता था। उन्हीं पैसों से मैंने यह मकान खरीदा था।
फिलहाल बेटे ने जिस तरह के तर्क रखे उसके बाद अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या बात निकलकर सामने आती है? अब बुजुर्ग महिला के पक्ष में ब्राह्मण समाज खड़ा हुआ था। उसके बाद अब समाज बेटे को किस तरह से सुनता है और आगे क्या मामले में क्या नया मोड़ आता है यह तो वक्त ही बताएगा?
यह भी पढ़ें: