Inter Caste Love Marriage: अंतर्जातीय लव मैरिज करने पर घर में घुसकर पीटा, सामान तोड़ झोपड़ी में लगाई आग

Inter Caste Love Marriage: शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करई में अंतरजातीय लव मैरिज करने से भड़के एक समाज के लोगों ने प्रेमी जोड़े के घर में घुसकर मारपीट कर दी। हमलावर इतने पर ही नहीं रुके और...
inter caste love marriage  अंतर्जातीय लव मैरिज करने पर घर में घुसकर पीटा  सामान तोड़ झोपड़ी में लगाई आग

Inter Caste Love Marriage: शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करई में अंतरजातीय लव मैरिज करने से भड़के एक समाज के लोगों ने प्रेमी जोड़े के घर में घुसकर मारपीट कर दी। हमलावर इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने घर में तोड़फोड़ करते हुए झोपडी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस में सुनवाई न होने के बाद आज प्रेमी जोड़े जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से इसकी शिकायत दर्ज कराई। प्रेमी जोड़े का कहना हैं कि ग्रामीण उन्हें गांव छोड़कर जाने की धमकी दे रहे थे। जब ऐसा नहीं किया तो उनके साथ मारपीट और घर में तोड़फोड़ कर दी।

घर से भागकर की थी शादी

करई गांव की रहने वाली वर्षा केवट ने बताया कि उसे गांव के रहने वाले जाटव समाज के प्रभान जाटव से प्रेम हो गया था। लंबे समय तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद अलग-अलग समाज के होने के चलते दोनों के परिवार शादी को राजी नहीं थे। इसी के चलते 2 जुलाई को घर से भागकर शिवपुरी के कोर्ट से स्टांप पर लिखा-पढ़ी करवाकर दोनों ने शादी कर ली थी। बाद में कुछ दिन गुजारने के बाद वापस दोनों गांव लौट आये। वह अपने पति प्रभान के घर रहने लगी थी।

परिजन हुए राजी लेकिन गांव वालों को रास नहीं आया

वर्षा केवट के मुताबिक इस शादी को उसके घर वाले राजी नहीं थे। जब शादी कर ली तो उनके द्वारा बाद में कुछ नहीं कहा जा रहा। इस पर मेरी केवट समाज के कुछ लोग इस अंतर्जातीय विवाह से खुश नहीं थे। उनके द्वारा लगातार गांव छोड़कर जाने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन, हमने गांव छोड़ने से इंकार कर दिया। मिली धमकी से वह और उसके पति का परिवार सहमा हुआ रह रहा था।

घर में घुसकर पीटा और सामान तोड़ा

वर्षा के मुताबिक़ 30 सितम्बर की दोपहर इस अंतरजातीय विवाह से खफा बटोई केवट, राकेश केवट, दयालु केवट, रामनिवास केवट, भरत केवट घर में घुस आए। उसके द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिया था। परिवार के सदसयों ने भागकर अपनी जान बचाई थी लेकिन हमलावर इतने पर ही नहीं रुके। उनके द्वारा झोंपड़ी में आग लगा दी गई। दीवार तोडकर घर में रखा हुआ घर गृहस्थी का सामान एवं सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। घर में रखी अलमारी, कूलर, फ्रीज की तोड़फोड़ कर दी। पानी की टंकी को तोड़ दिया। मकान के अंदर लगे बोर में पत्थर डालकर उसे बंद कर दिया। इसी की शिकायत लेकर आज वह कलेक्टर के पास आई है। वह आरोपियों पर कार्रवाई चाहती है। जिससे वह अपने पति के साथ गांव में बेखौफ होकर रह सके।

यह भी पढ़ें:

MP Chief Secretary: एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

MP CM Meeting: सीएम मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात, सोयाबीन की एमएसपी को लेकर हुई चर्चा?

Tags :

.