Jabalpur Doctors Strike: डॉक्टरों की हड़ताल को हाईकोर्ट ने बताया अवैध, तुरंत खत्म करने के दिए निर्देश
Jabalpur Doctors Strike: जबलपुर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर हत्या करने के मामले में डॉक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल को जबलपुर हाईकोर्ट ने अवैध बताया है। डॉक्टर की हत्या का विरोध करने के लिए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JUDA) ने हड़ताल (Jabalpur Doctors Strike) का आह्वान किया था। इसे लेकर नरसिंहपुर निवासी याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। इसी याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जूड़ा को फटकार लगाई।
डॉक्टरों द्वारा देशव्यापी हड़ताल किए जाने पर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में हड़ताल की जा रही है। याचिका की सुनवाई के दौरान जूड़ा के वकील और सरकारी वकील की जिरह के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि मरीजों की जान से समझौता नहीं हो सकता है और जूनियर डॉक्टरों को तत्काल हड़ताल खत्म करनी होगी।
डॉक्टरों ने की हड़ताल तो होगी कोर्ट की अवमानना
हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वकील ने कोर्ट से वकालतनामा और रिप्लाई फाइल करने के लिए जैसे ही 2 दिन का वक्त मांगा तो चीफ जस्टिस ने तुरंत ही फटकार दिया और कहा कि क्या किसी मरते हुए मरीज से डॉक्टर यह कहेंगे कि 2 दिन रुको, फिर दवाई देता हूं? कोर्ट ने कहा कि क्या मरीज इंतजार करेंगे कि कब कोर्ट से फैसला आएगा और कब अपनी जान देंगे।
हाईकोर्ट ने आज ही स्ट्राइक खत्म करने के आदेश दिए
हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जूनियर डॉक्टर एसोसिएशसन के वकील ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा देने के दौरान सुरक्षित माहौल एवं सुरक्षा के लिए चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से मुलाकात करेंगे, तब तक जुड़ा की हड़ताल जारी रहेगी। इस पर हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर डॉक्टर्स की शासन प्रशासन स्तर की जो भी मांगे हैं, वह हाई कोर्ट का संज्ञान में लाएं, कोर्ट जिन मांगों के लिए आदेश कर सकता है, उनके लिए आदेशित करेगा ताकि डॉक्टरों की समस्याओं का समाधान हो सके।
इसके बाद अधिवक्ताओं के द्वारा मंगलवार तक इस स्ट्राइक को समाप्त करने की बात की गई। जिस पर कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि मंगलवार तक नहीं, आपको आज ही स्ट्राइक (Jabalpur Doctors Strike) समाप्त करनी होगी और इसके बाद अगली सुनवाई में कोर्ट आपकी समस्याएं सुनेगा और उनका निराकरण करेगा। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को निश्चित की गई है।
जूड़ा की हड़ताल को IMA का समर्थन
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल पर जबलपुर हाई कोर्ट की रोक के बाद आईएमए ने जूड़ा को सपोर्ट दिया है। आईएमए ने ओपीडी में सेवाएं बंद कर डॉक्टरों की सुरक्षा के अहम मसले को उठाया है। जूनियर डॉक्टर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सैंकड़ों चिकित्सकों के साथ मिलकर रैली निकाली और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की।
जबलपुर में भी जूनियर डॉक्टरों के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़
एक तरह जहां पूरा देश डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में डिनर कर हॉस्टल लौट रही जूनियर डॉक्टरों के साथ भी कुछ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की वारदात किए जाने की खबर है। जबलपुर में हुई इस घटना की पीड़ित ट्रेनी महिला चिकित्सकों ने पुलिस कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया।
कलेक्टर को दी घटना की जानकारी
सबसे पड़ी बात, यहां भी सुरक्षा इंतजामों की खामी नजर आई क्योंकि पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने कॉलेज के सुप्रीडेंट को फोन किया लेकिन मौके पर सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंच पाए। पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने इसकी सूचना तत्काल अपने सहपाठी जूनियर डॉक्टरों को भी दी। तब जूड़ा के साथियों ने तुरंत ही वहां पहुंच कर साथी छात्रों को मनचलों से मुक्त कराया। इस बात की जानकारी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी और आईएमए के पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें दी।
कलेक्टर ने दिया सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन
अस्वस्थता के कारण अवकाश पर चल रहे कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे जूड़ा और आईएमए के पदाधिकारियों के साथ महिला चिकित्सकों ने भी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा खामी पर अपनी आपबीती सुनाई। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जूनियर डॉक्टर्स की सभी बातों को गंभीरता से सुना और जिला स्तर से लेकर शासन स्तर तक पर्याप्त इंतजाम करने का भरोसा दिलाया। मेडिकल हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने कहा कि वह संभाग आयुक्त से मुलाकात कर सुरक्षा के लिहाज से तमाम जरूरी उपाय करेंगे।
यह भी पढ़ें: