Jabalpur Firing News: जबलपुर में पटाखा की थोक दुकानों में गणतंत्र दिवस की शाम भड़की भीषण आग, तेज धमाकों से दहला कठौंदा गांव

Jabalpur Firing News: जबलपुर। जिले में थोक पटाखों के कारोबारी स्थल कठौंदा स्थित दुकानों में रविवार गणतंत्र दिवस की शाम को भीषण आग लग गई।
jabalpur firing news  जबलपुर में पटाखा की थोक दुकानों में गणतंत्र दिवस की शाम भड़की भीषण आग  तेज धमाकों से दहला कठौंदा गांव

Jabalpur Firing News: जबलपुर। जिले में थोक पटाखों के कारोबारी स्थल कठौंदा स्थित दुकानों में रविवार गणतंत्र दिवस की शाम को भीषण आग लग गई। माढ़ोताल थाना अंतर्गत थोक फटाका बाजार में लगी आग के कारण शुरू धमाकों की तेज आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाकों की आवाज से हर कोई दहल उठा। पटाखों और बारूद की आवाज से मानों समूचा कठौंदा क्षेत्र गूंज उठा। आस पास के खौफ जदा लोग सड़कों और दूर मैदान की ओर दौड़ते भागते जान बचाते नजर आए।

पटाखा दुकानों में भड़की आग

जबलपुर के थोक पटाखा बाजार में लगी आग की सूचना मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के अमले को आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिये जरूरी दिशा निर्देश देते रहे। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दर्जनों फेरों के साथ आतिबाजी की आग पर पानी उड़ेल कई घंटों की भारी मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका।

मंत्री और अधिकारियों ने जायजा लिया

कलेक्टर दीपक सक्सेना के मुताबिक रविवार को कठौंदा स्थित थोक पटाखा बाजार की 5 दुकानों में आग लगी थी। पटाखा बाजार में आग की सूचना फायर अमले के साथ साथ पुलिस और प्रशासन को मिलते ही तत्पर्यता से आग पर काबू पाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किये गए। यही वजह रही कि कुछ घंटों की मशक्कत और फायर फाईटरों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका।

घटना की जानकारी मिलने पर मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी पटाखा बाजार पहुंचे और पटाखा कारोबारियों से अग्नि हादसे के साथ जान-माल की सुरक्षा की जानकारी ली। कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। कारोबारियों को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसका आंकलन फायर ब्रिगेड और पटाखा कारोबारी करेंगे।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: दो ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी गईं 131 भैंसें पकड़ाई, 12 की दम घुटने से मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

Shahdol Crime News: ट्रक को लगी कबाड़ी की नजर, दिन दहाड़े गायब हुए ट्रक को कटवा दिया, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Tags :

.