Jabalpur Local News: लूट की रिपोर्ट लिखने पीड़ित को 20 घंटे भटकाया, एक टीआई लाइन अटैच, दूसरे के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
Jabalpur Local News: जबलपुर। शहर में एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर एक टीआई को लाइन अटैच और दूसरे के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए। यह कार्रवाई भेड़ाघाट और संजीवनी नगर थाना टीआई द्वारा लूट के मामले में फरियादी की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय ठंड में पूरी रात करीब 20 घंटे तक भटकाने के चलते एएसपी ने की।
बदमाशों ने जबरिया पैसे मांगे
भेड़ाघाट निवासी अमर सिंह के साथ लूट की वारदात हुई। दरअसल, अमर सिंह जबलपुर सिटी कुछ काम से आए थे और रात में अपने गांव बहदन लौट रहे थे। तभी अंधमूक बाइपास के पास 4 बदमाशों ने रोककर जबरन शराब पीने के लिए पैसे मांगे। अमर सिंह के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर पैसे और बाइक लूट ली और मौके से भाग गए। पीड़ित अमर सिंह (Jabalpur Local News) रात में ही भेड़ाघाट थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही। लेकिन पुलिस ने ये कहते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया कि लूट की घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। लिहाजा उन्हें रिपोर्ट वहां लिखानी होगी।
फरियादी को भटकाया
फरियादी अमर सिंह भेड़ाघाट थाना से रात में ही संजीवनी नगर थाना पहुंचे और खुद के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन संजीवनी नगर थाना पुलिस ने भी ये कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि घटना उनके थाना क्षेत्र की नहीं बल्कि भेड़ाघाट थाना की है। उसे भेड़ाघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने कहकर चलता कर दिया। संजीवनी नगर और भेड़ाघाट थाने के बीच सीमा विवाद (Jabalpur Local News) में उलझा फरियादी अमर सिंह 20 घंटे तक भटकता रहा। इससे हताश और परेशान फरियादी अमर सिंह ने एएसपी आनंद कलादगी को इसकी शिकायत की। एएसपी ने गंभीरता से लेते हुए संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजलि उदैनिया को लाइन अटैच कर दिया। जबकि, भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरासिया के खिलाफ सीएसपी को जांच के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:
Investment in MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज से विदेश दौरे पर, राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करेंगे
Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR