Jabalpur News: परिजनों ने जिसके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की, अचानक चलने लगीं उसकी सांसें!
Jabalpur News: जबलपुर। जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां परिजन जिसकी मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गये थे, अचानक पता चला कि वह तो जिंदा है। जी हां, जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल हास्पिटल में इलाज चल रहे मरीज के साथ कुछ ऐसा ही अचंभित करने का मामला सामने आया है। हालांकि, परिजनों को इस बात की तसल्ली है कि वह जीवित है।
एक्सीडेंट में गंभीर घायल, ब्रेन डेड घोषित
दरअसल, सुमित सोनी को रोड़ एक्सीडेंट में बेहद गंभीर हालत में शनिवार की शाम को दमोह नाका स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया और शरीर में हलचल नहीं हो रही थी। इस पर डॉक्टर्स की टीम ने जांच के बाद रविवार की रात में उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। सुमित सोनी को मेट्रो हॉस्पिटल से रात में अचंल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
परिजनों को लगा कि उसका निधन हो गया है और अब मेडिकल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लिहाजा मेट्रो हॉस्पिटल से सुमित को कुछ परिजन मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। घर पर परिजनों को उसके निधन की सूचना देते हुए शेष परिजन निधन की सूचना रिश्तेदारों में देने से लेकर उसकी अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए सराफा बाजार स्थित घर रवाना हो गए।
निधन की सूचना प्रसारित
जबलपुर सराफा बाजार (Jabalpur News) लखेरा की गली में रहने वाले 32 वर्षीय सुमित सोनी के निधन एवं अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह होने की सूचना समाचार पत्रों सहित तमाम सोशल मीडिया में प्रसारित कर दी गई। परिजनों, नाते रिश्तेदार शोकाकुल परिवार को ढ़ाढस बंधाने घर पर जमा हो गये। सुमित के निधन की सूचना पाकर नाते रिश्तेदार, पड़ोसी अंतिम संस्कार शवयात्रा में शामिल होने के लिए घर पर दुख प्रकट करने पहुंच गए। घर में मातम पसरा हुआ था, तभी अस्पताल से सूचना आई कि युवक जीवित है। तत्काल परिजनों ने अंतिम संस्कार रोका दिया।
सांसे चलने पर डॉक्टरों ने भर्ती किया
सोमवार की सुबह मेडीकल हॉस्पिटल में सुमित सोनी की डॉक्टर्स ने जांच करते हुए उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। इस पर स्वजन हैरत में पड़ गए। जब डॉक्टरों से परिजनों ने सवाल-जवाब किया तो पता चला कि सुमित की अभी सांसे चल रही हैं। वह जीवित है। तत्काल परिजनों ने घर पर फोन कर सूचना भेजी और सुमित के अंतिम संस्कार की तैयारियों को रोका गया। हालांकि, मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा का कहना है कि एक ब्रेन डेड मरीज रेफर होकर आया है। मरीज की स्थिति बेहद गंभीर है। उसे गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया है। विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: High Court On Dengue: मध्य प्रदेश में बढ़ा डेंगू का खतरा, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल