Jabalpur Video Scandal: गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो लिंक भेजकर साइबर ठग ने की ब्लैकमेलिंग
Jabalpur Video Scandal: जबलपुर। शहर की शासकीय मानकुंवर बाई गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर साइबर ठग द्वारा ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कालेज की छात्राओं में साइबर ठग की दहशत इस कदर बढ़ी कि करीब 50 छात्राएं ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई और उनमें से ज्यादातर ने साइबर ठग को 3 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक भेज दिए।
लिंक खोलते ही चलने लगी वीडियो
जैसे ही सूचना उच्च शिक्षा विभाग को लगी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले ने पुलिस महकमे तक को हिला कर रख दिया। साइबर का आरोपी खुद को गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताने लगा। आरोपी ने व्हाट्सएप पर छात्राओं को बीते 4 दिन में लिंक के जरिए न्यूड-पोर्न वीडियो भेजे और जैसे ही छात्राओं ने अपने मोबाइल पर लिंक ओपन कर वीडियो देखा, उसकी वाट्सअप कॉलिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली।
इसमें छात्राओं के मोबाइल और डीपी फोटो रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद सायबर आरोपी ने उन छात्राओं को उनकी कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर डराना शुरू कर दिया। आरोपी ने मानसिक प्रेशर बनाया कि तुम मोबाइल पर इस तरह के न्यूड अश्लील वीडियो देखती हो, तुम्हारे माता-पिता को ये वीडियो भेजकर उन्हें बताता हूं। डरी सहमी छात्राओं ने डर की वजह से आरोपी की मिन्नतें करने लगीं कि वह घर इसकी जानकारी ना दें। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने छात्राओं से रूपए ऐंठना स्टार्ट कर दिया।
छात्राओं ने ट्रांसफर कर दिए रुपए
कॉलेज की ज्यादातर छात्राएं ब्लैकमेलर के झांसे और दबाव में आ गईं। 50 से ज्यादा छात्राओं ने घबराकर 3 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक सायबर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वाले जालसाज के बताए नंबर पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दिए। गुरुवार को भी जब एक साथ कई छात्राओं को ब्लैकमेलिंग भरे फोन कॉल और मैसेज आए तो छात्राओं ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की।
संगठनों ने कलेक्टर से की शिकायत
वहीं, इस मामले की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी, तो वे पीड़ित छात्राओं के साथ कालेज पहुंचे। जहां मैनेजमेंट से इस घटना पर चर्चा की। कॉलेज प्रबंधक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह और महिला थाना प्रभारी, एवं मदन महल थाने में लिखित शिकायत दी। इसके साथ ही कालेज प्रबंधन अब ये पता करने में जुटा है कि एक साथ कालेज की इतनी छात्राओं के मोबाइल नंबर साइबर ठग के पास कैसे पहुंचे? पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट
MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान