Janmashtami Program In Indore: इंदौर में हर घर कन्हैया, हर मां यशोदा प्रोग्राम में पहुंचे सीएम मोहन यादव, कृष्ण के आदर्शों पर गांव करेंगे विकसित
Janmashtami Program In Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दो दिनों के दौरे पर इंदौर पहुंचे हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'हर घर कन्हैया, हर मां यशोदा' अभियान के तहत इंदौर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शिरकत की। इसी के साथ ही उन्होंने इंदौर की सराहना भी की और इसे कई लोगों के लिए प्रेरणादायक बताया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
सीएम ने की तारीफ
बता दें कि इंदौर में जन्माष्टमी को लेकर इंदौर में एक दिन पहले कार्यक्रम हुआ। सीएम ने इस प्रोग्राम की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि इंदौर जो भी करता है वह अलग हटकर करता है। जिस तरह से इंदौर के लोगों ने जन्माष्टमी बनाने की नई सीख दी। अन्य जगहों पर भी इस तरह से जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाएगा। लोगों को कृष्ण जन्मोत्सव का बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणा की है कि राज्य में ऐसे आदर्श गांव विकसित किए जाएंगे, जो भगवान कृष्ण के आदर्शों पर आधारित होंगे।
आदर्श गांव का सपना होगा साकार
सीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों वाले गांवों को विकसित किया जाएगा। इन गांवों में दूध उत्पादन, जैविक खेती, और स्वच्छता का एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। इन गांवों को आदर्श परिवारों के साथ जोड़कर विकसित किया जाएगा ताकि पूरे गांव को एक आदर्श परिवार के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
इसी के साथ सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वेस्ट मटीरियल से गार्डन बनाने की मन की बात कार्यक्रम की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में गीता भवन की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इससे लोग समय-समय पर इसका उपयोग कृष्ण के बारे में जानने को लेकर कर सकेंगे।