Jawan Martyred In Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आगर का बेटा शहीद, सेना का वाहन खाई में गिरने से हुई मौत

Jawan Martyred In Rajouri: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी के हादसे में एक जवान शहीद हो गया। नायक बद्रीलाल यादव आगर के गांव नरवल के निवासी थे।
jawan martyred in rajouri  जम्मू कश्मीर के राजौरी में आगर का बेटा शहीद  सेना का वाहन खाई में गिरने से हुई मौत

Jawan Martyred In Rajouri: आगर मालवा। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को सेना की एक गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया। शहीद नायक बद्रीलाल यादव आगर जिले के गांव नरवल के रहने वाले थे। कल बुधवार को उनके पैतृक गांव नरवल में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही ग्राम नरवल में मातम छाया हुआ है।

इलाज के दौरान हुई मौत

सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार देर शाम कालाकोट के बड़ोग गांव के पास हुआ था। हादसे में नायक बद्रीलाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां आगर जिले के ग्राम नरवल के रहने वाले नायक बद्रीलाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद बद्रीलाल का शव संभवत कल बुधवार को आगर लाया जाएगा और उनके पैतृक गांव नरवल में अंतिम संस्कार होगा।

2012 में सेवा में हुए थे भर्ती

शहीद बद्रीलाल यादव का जन्म 2 मार्च 1992 को हुआ था। उनकी 2012 में सेना में भर्ती हुई थी। उनके पिता हीरालाल यादव का स्वर्गवास हो चुका है। घर में मां रुखमा बाई, पत्नी निशा यादव और 2 बेटे पीयूष(7 वर्ष) और राजवीर (1 वर्ष) हैं। शहीद बद्रीलाल का एक बड़ा भाई गोपाल यादव और 2 बहनें भगवंता और मीराबाई हैं। घर में मातम पसरा हुआ है। रिश्तेदार और ग्रामीणजन शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- नाम लेकर मैं अपना मुंह खराब करना नहीं चाहता

ये भी पढ़ें: Indore Local News: इंदौर में दंगा फैलाने वाले नहीं रह पाएंगे शहर में, आरोपियों को लटकाएंगे उल्टा - कैलाश विजयवर्गीय

Tags :

.