अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह उड़ी, केयरटेकर ने बताया अभी कैसी है तबीयत?

Jaya Bachchan Mother Health Update भोपाल: अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह अचानक फैल गई। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इंदिरा भादुड़ी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चल पड़ा। उनके...
अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह उड़ी  केयरटेकर ने बताया अभी कैसी है तबीयत

Jaya Bachchan Mother Health Update भोपाल: अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह अचानक फैल गई। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इंदिरा भादुड़ी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चल पड़ा। उनके जीवन परिचय के साथ लोग इंदिरा भादुड़ी को श्रद्धांजलि देने लगे, तब उनकी केयरटेकर बबली ने मीडिया को बताया और कहा जो खबरें मीडिया में चल रही हैं वो पूरी तरह से फर्जी हैं। इंदिरा भादुड़ी बिल्कुल स्वस्थ हैं। इंदिरा भादुड़ी की केयर टेकर बबली ने बताया कि उनको फ्रैक्चर के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

भोपाल में श्यामला हिल्स पर रहती हैं इंदिरा भादुड़ी

बता दें कि, अमिताभ बच्चन की सास एवं जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित एक अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां उनकी केयरटेकर बबली उनका ख्याल (Jaya Bachchan Mother Health Update) रखती हैं। रीढ़ की हड्डी में परेशानी होने पर इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। किसी ने इंदिरा भादुड़ी (Jaya Bachchan Mother Indira Bhaduri) के निधन की सूचना किसी को दे दी और यह खबर आग की तरह कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया में फैल गई।

केयरटेकर बबली ने बताया कैसी है तबीयत?

वहीं, इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह फैलने पर उनकी केयरटेकर बबली (Indira Bhaduri Fake Death News) ने सफाई दी। बबली ने बताया, "रीढ़ की हड्डी में परेशानी के चलते इंदिरा भादुड़ी (Amitabh Bachchan Mother in Law Indira Bhaduri) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब उनका स्वास्थ्य ठीक है तो अमिताभ बच्चन या ऐश्वर्या या उनका परिवार अभी क्यों आएगा। उनको पता भी नहीं है कि उनको देखने कौन आने वाला है।"

ये भी पढ़ें: Salman Khan : आखिर इतनी धमकियों के बीच भी सलमान खान को क्यों जाना पड़ रहा है दुबई, जानें पूरी वजह

ये भी पढ़ें: Fake Certificate News: फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी कर रहे हैं 150 पुलिसकर्मी, हाईकोर्ट के आदेशों के चलते नहीं हो पा रही कार्रवाई

Tags :

.