Seed company corruption: कांग्रेस ने बीज कंपनी में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर लगाया मिलीभगत का आरोप!

Seed company corruption: भोपाल। प्रदेश में मोहन सरकार लगातार भ्रष्टाचार के अलग-अलग मुद्दों पर घिर रही है। विपक्ष भी सत्ता में बैठे लोगों को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। एक तरफ नर्सिंग घोटाले (Nursing Scam) का आरोप...
seed company corruption  कांग्रेस ने बीज कंपनी में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर लगाया मिलीभगत का आरोप

Seed company corruption: भोपाल। प्रदेश में मोहन सरकार लगातार भ्रष्टाचार के अलग-अलग मुद्दों पर घिर रही है। विपक्ष भी सत्ता में बैठे लोगों को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। एक तरफ नर्सिंग घोटाले (Nursing Scam) का आरोप पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) पर लगा है। वहीं, दूसरी ओर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीज कंपनी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोहन यादव सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। पटवारी ने बीज कंपनी पर सरकार के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने का बड़ा आरोप लगाया है।

मंत्री को मिलता है कमीशन- पटवारी:

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। वार्ता में पटवारी ने मध्य प्रदेश में बीज कंपनियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो कंपनियां एक ही किसान से फर्जी तरीके से खरीद कर रही हैं जबकि किसान के पास जमीन ही नहीं है। ऐसे 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसमें (Seed company corruption) यह भी दिख रहा है कि धान लगाने वाले खेत में सोयाबीन लगा हुआ है। यह पूरा खेल कमीशन का चल रहा है। पटवारी का आरोप है कि कमीशन के खेल में मंत्री को 25 फीसदी कमीशन मिल रहा है। इस मामले की शिकायत हमने ईओडब्ल्यू से भी की है।

कांग्रेस करवाएगी किसानों का वेरीफिकेशन:

जीतू पटवारी का कहना है कि सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि, बीज कंपनियों ने किसानों से 5 हजार करोड़ (Seed company corruption) रुपए तक कमा लिए। उन्होंने कहा कि अगर EOW ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता आयोजित करेगी। कांग्रेस इस मामले में किसानों का फिजिकल वेरिफिकेशन खुद करवाएगी जिससे पता चल सके कि घोटाले की जड़ कहां तक है?

यह भी पढ़ें: Court Reprimanded Collector: 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर कलेक्टर को कोर्ट ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: ABVP Membership Controversy: एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल

Tags :

.