BJP Leader Suicide: दतिया भाजपा नगर मंत्री जितेंद्र मेवाफरोश ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
BJP Leader Suicide: दतिया। दतिया में भाजपा नगर मंत्री और खटीक समाज के अध्यक्ष जितेंद्र मेवाफरोश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र भदोरिया की खिड़की की है। घटना के तुरंत बाद परिवार ने उन्हें दतिया जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।जितेंद्र मेवाफरोश भाजपा नगर मंत्री होने के साथ-साथ खटीक समाज के अध्यक्ष भी थे।
मंदिर में जल चढ़ाकर घर लौटे और कर ली आत्महत्या
बताया जा रहा है कि घटना सुबह 10 बजे घटित हुई थी। जितेंद्र मंदिर में जल चढ़ाकर अपने घर लौटे और कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने घर की दहलीज पर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना का जानकारी कोतवाली टी धीरेंद्र मिश्रा को लगी तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। धीरेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी खुदकुशी (BJP Leader Suicide) का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
परिजनों ने कहा, पैसे के लेनदेन को लेकर तनाव में थे
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र मेवाफरोश पर कुछ लोगों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर उन पर दबाव बनाया जा रहा था। परिजन यह भी दावा कर रहे हैं कि कुछ लोग उन पर घर बेचने का दबाव भी बना रहे थे। जितेंद्र मेवाफरोश काफी दिनों से तनाव में थे। इसी तनाव की अवस्था में उन्होंने अपनी लाइसेंस पिस्टल से खुद को गोली (BJP Leader Suicide) मार ली।
यह भी पढ़ें: