Jitu Patwari Letter to PM: जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, "बच्चे हैं बिकाऊ कीमत केवल..."
Jitu Patwari Letter to PM Modi भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खंडवा के गरीब आदिवासियों के द्वारा अपने बच्चे को महाराष्ट्र में बेचने का गंभीर मामला उठाया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बच्चों की खरीद फरोख्त के मामले में ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की है। दरअसल, खंडवा के बच्चों को महाराष्ट्र में 25000 रुपए में बेचे जाने के मामले में पटवारी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तालाब कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
जीतू पटवारी की चिट्ठी में क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए अपने पत्र में जीतू पटवारी (Jitu Patwari Letter to PM Modi) ने लिखा है, "महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर के कंचनवाड़ी क्षेत्र में बच्चे बिकाऊ हैं। कीमत भी केवल ₹25000। यह सभी बच्चे मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से मजदूरी करने महाराष्ट्र गए आदिवासी परिवारों के हैं। ज्यादा पैसे के लिए खंडवा के 11 गांव के लोग परिवार सहित महाराष्ट्र और गुजरात का रुख कर तो रहे हैं, लेकिन हालात ऐसी है कि इन्हें अपने बच्चे तक बेचने पड़ रहे हैं।"
पटवारी ने मुख्यमंत्री को तलब करने की उठाई मांग
पत्र में जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया, "इस मामले में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए तलब करें। जानकारी है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और देश के कई राज्यों में बच्चों की खरीद का खेल चल रहा है। बच्चों की खरीद फरोख्त का मामला, दोनों राज्यों पर एक दाग लगने जैसा है कि सरकार के नाक के नीचे बच्चे बेचे जा रहे हैं।"
ये भी पढ़ें: Arif Masood News: भोपाल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की विधायकी खतरे में, हाईकोर्ट से मिला झटका!