Jitu Patwari on BJP: कांग्रेस कराएगी प्रदेश बंद, पुलिस की पिटाई की सीरीज करेगी जारी
Jitu Patwari on BJP भोपाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी और पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा है, "पुलिस लगातार निरंकुश होती जा रही है। कांग्रेसियों को पुलिस निशाना बना रही है, कटनी में बीजेपी कार्यकर्ता गाली-गलौज, पुलिस की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश बंद करेगी और सीरीज (Police Action Against Congress Leader) बनाकर सोशल मीडिया पर जारी करेगी। जीतू पटवारी ने और क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।
बीजेपी सरकार में अत्याचार- जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है, "बीजेपी सरकार के खिलाफ हमारी आक्रामकता लगातार दिखाई देती रहेगी, क्योंकि प्रदेश की बीजेपी सरकार में अत्याचार (Jitu Patwari on BJP) बढ़ रहे हैं। गुना में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। प्रदेश में जंगलराज है, जंगल राज में आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही हैं।
#Budhni :- बुधनी विधानसभा में मतदाता से संवाद करते जीतू पटवारी@jitupatwari @INCMP @BJP4MP @DrMohanYadav51 #BudhniNews #MPNews #ByElection #MPFirst #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #LatestNews #Election2024 #byelection2024 #JituPatwari pic.twitter.com/lywxLNYzpz
— MP First (@MPfirstofficial) November 8, 2024
बीजेपी की शिकायत पर बोले जीतू पटवारी
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर भड़काऊ बयान (Digvijaya Singh Statement) देने की शिकायत की है। निर्वाचन आयोग से उपचुनाव में दिग्विजय सिंह पर प्रतिबंध की मांग की गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि क्या सच बोलना गुनाह है?
बीजेपी नेता पर खाद की दलाली का आरोप
पीसीसी चीफ ने कहा कि, क्या पूरा प्रदेश में खाद नहीं (Jitu Patwari on BJP) मिल रहा है, क्या खाद की किल्लत नहीं है। खाद पर दलालों का कब्जा, खाद की दलाली बीजेपी के नेता कर रहे हैं। महू में कई जगह पर बीजेपी नेताओं की पोल खुली है। 10 फीसदी भी खाद नहीं दिया जा रहा, अगर यह बात दिग्विजय सिंह ने कही तो क्या प्रतिबंध लगाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्राणायाम करने की जरूरत है, ताकि दिमाग तंदरुस्त रहे, सत्ता और वोट की राजनीति में सरकार मदमस्त न रहे।
मेरा बोलना सरकार को लगता है बुरा- जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "प्रदेश में माफियागिरी (Jitu Patwari on BJP Government) हावी है। बीजेपी नेता कहते हैं कि मैं माफी मांगू, मैं सरकार की तारीफ करने को तैयार हूं, लेकिन सरकार पहले तारीफ के काबिल काम करे। सरकार बेटियों की रक्षा में नाकाम है। गुना की घटना प्रदेश सरकार के लिए बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल है।"
मध्य प्रदेश में जंगलराज- जीतू पटवारी
इतना ही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस प्रशासन (Jitu Patwari Allegations on MP BJP Government) पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश बंद करेंगे। कटनी में बीजेपी की पुलिस से गुंडागर्दी का पहला मामला नहीं है। पुलिस पिटाई के वीडियो रोजाना आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी सरकार को पुलिस पिटाई की सीरीज जारी करेगी। सरकार को सीरीज दिखाकर आईना दिखाएगी। मध्य प्रदेश में जंगलराज है, कोई नहीं सुरक्षित है। वहीं, पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर जीतू पटवारी ने कहा कि, दीपक जोशी मेरे पास आए थे. जो गलती मैं नहीं सुधार पाया, वो उन्होंने सुधारी। मेरा उनको धन्यवाद।
ये भी पढ़ें: Kamal Nath News: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने आज के दिन को भारतीय इतिहास का काला दिन क्यों कहा, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह को नहीं मिला 'उड़नखटोला'!, बुधनी में कार से पहुंचे, कांग्रेस ने बताया बीजेपी की 'अंदरूनी गुटबाजी'