केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज से क्यों मिलना चाहते हैं जीतू पटवारी, 11 मंगलवार से मांग रहे समय

Jitu Patwari on Shivraj Chouhan भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने की बात की है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय...
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज से क्यों मिलना चाहते हैं जीतू पटवारी  11 मंगलवार से मांग रहे समय

Jitu Patwari on Shivraj Chouhan भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने की बात की है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधनी और विजयपुर की जनता का आभार जताया और बुधनी में कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह की बात कही। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय कृषि मंत्री पर जमकर हमला बोला।

11 मंगलवार से शिवराज नहीं दे रहे समय- जीतू पटवारी

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, "शिवराज सिंह चौहान (Jitu Patwari on Shivraj Chouhan) से मिलने के लिए पिछले 11 मंगलवार से समय मांग रहा हूं, लेकिन शिवराज समय नहीं दे रहे हैं। शिवराज से मिलकर किसान और सोयाबीन की एमएसपी की बातचीत करना चाहता हूं, जिसके लिए हमने शिवराज से समय मांगा है। शिवराज चाहें तो वे मुझे भोपाल, बुधनी, दिल्ली या अपने किसी भी घर पर मिलने के लिए बुला सकते हैं, लेकिन कम से कम समय तो देना चाहिए।"

बुधनी में कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगी कांग्रेस पार्टी

पीसीस चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भले ही कांग्रेस पार्टी की हार हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना दम कम दिखाते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव से मार्जिन को बेहद कम किया है। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि वह फिर से बुधनी जाएंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से बुधनी में कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत किया है, उसके लिए हमें कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: हिंदू राष्ट्र की मांग पर पंचायत मंत्री का बड़ा बयान, बोले- हमारे संत कह रहे हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, हर हिंदू को गर्व होना चाहिए

ये भी पढ़ें: Alirajpur News: कांग्रेस विधायक के पुत्र को मिली जमानत, युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोपी

Tags :

.