Jitu Patwari Statement: पटवारी ने कहा मणिपुर हिंसा पर मोदी-शाह मौन क्यों, बोले- उप-चुनाव में होगी बंपर जीत
Jitu Patwari Statement: भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड सहित प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया। इसके अलावा उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में हो रहे उपचुनाव को लेकर बयान दिया।
पटवारी ने किया जीत का दावा
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार होगी और कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी। इसके अलावा जीतू पटवारी ने झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपना बयान दिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है और इस बार जनता उनके झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है।
मणिपुर हिंसा पर बोले पटवारी
जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए उनके 5 वादों को याद दिलाया। इसके अलावा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को मणिपुर में हो रही घटना पर कार्रवाई ना करने के लिए भी जमकर कोसा। जीतू पटवारी ने कहा कि मणिपुर की घटना की दुनियाभर में निंदा हो रही है लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं। साथ ही प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा की बाद मची भगदड़ पर उन्होंने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया। इसके अलावा भी जीतू पटवारी ने प्रदेश के कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात मीडिया के सामने रखी।
यह भी पढ़ें: