MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ

MP BJP Membership: गुना। इस वक्त पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पूरे देश में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मेम्बर्स बनाने के लिए टारगेट दे रही है। मध्य प्रदेश में भी भाजपा के...
mp bjp membership  भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान  bjp मेम्बर बनो  एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ

MP BJP Membership: गुना। इस वक्त पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पूरे देश में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मेम्बर्स बनाने के लिए टारगेट दे रही है। मध्य प्रदेश में भी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक टारगेट दिया गया है। टारगेट को पूरा करने के लिए गुना में अब बीजेपी ने सदस्यता अभियान (MP BJP Membership) के लिए एक अनोखा तरीका सामने आया है।

मोबाइल दुकानदार ने निकाला ऑफर

गुना में खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का फैन बताने वाले विवेक शर्मा ने अपनी मोबाइल की दुकान पर ऑफर निकाला है कि जो भी बीजेपी की सदस्यता लेगा, उनके मोबाइल में 1 रूपये में मोबाइल का वैक स्टीकर लगाया जायेगा। उन्होंने बाकायदा इसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर भी किया गया। इसके बाद देखते ही देखते उनके दुकान के बाहर लंबी कतारें लग गई। बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए और अपने मोबाइल पर बैक स्टीकर चिपकवाने के लिए सुबह से शाम तक भीड़ देखी गई।

MP BJP Membership Vivek Sharma

लिमिटेड टाइम के लिए है ऑफर

इस संबंध में उक्त दुकानदार का कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए निकाला है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी के ऊपर तंज कसा है। उसका कहना है बीजेपी का सदस्यता अभियान कहें इसे या फिर लालच अभियान। बीजेपी के पास विकल्प नहीं बचा है। इसलिए उसे ऐसे तरीके इजाद करने की आवश्यकता पड़ रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने नहीं दी प्रतिक्रिया

इधर इस पूरे मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने प्रतिक्रिया नहीं दी। मौखिक रूप से उन्होंने कहा सदस्यता अभियान हमारी पार्टी का काम है सदस्यता अभियान। हम इस काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ कर रहे हैं। कांग्रेस को हमारी पार्टी की हर एक्टिविटी से प्रॉब्लम है। इसलिए उनके आरोप पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।

यह भी पढ़ें:

BJP Membership Drive: कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों के मोबाइल लेकर खुद भरे सदस्यता के फार्म, टारगेट को पार कर इंदौर बना देश में नंबर वन

Government Gift To Employees: मोहन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को देने जा रही है नई स्कीम, मीटिंग में लिए अहम फैसले

Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

Tags :

.