Jyotiraditya Scindhia Gwalior Visit: चार दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य, विपक्ष की हार पर कह दी बड़ी बात
Jyotiraditya Scindhia Gwalior Visit: ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर पहुंचे। यहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने हाल ही हुए उपचुनाव और उनमें बीजेपी को मिली जीत पर कहा कि यह अभूतपूर्व जीत है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विश्वास के कारण ही संभव हुआ है। ज्योतिरादित्य ने महाराष्ट्र की जनता को दिल से धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के साथ ही मोदी जी की नीतियों को भी जनता ने सम्मानित किया है। अस्सी फीसदी सीट किसी भी गठबंधन को नहीं मिली है, वह इस बार महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में मिली है। हम जनता के इस विश्वास पर खरे भी उतरेंगे।
चुनाव में विपक्ष की हार पर क्या बोले सिंधिया
उपचुनाव के दौरान विपक्ष को मिली हार पर विपक्ष द्वारा ईवीएम मशीनों पर दोष मढ़ने पर सिंधिया ने कहा कि जीतो तो ठीक, ना जीतो तो किसी और के ऊपर मटका फोड़ दो। यह कब तक चलता रहेगा जो लोग अपने आप को पहचानते नहीं हैं, जो लोग अपनी कमियों को देखना नहीं चाहते हैं, उन्हें कौन मदद कर सकता है। विजयपुर चुनाव के दौरान मिली हार पर उन्होंने कहा कि इस पर हमें चिंतन करना होगा यह चिंता की बात है पर मतों में भी बढ़ोतरी हुई है और अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता।
चंबल अंचल में रेल लाइन पर बताई बड़ी बात
ग्वालियर चम्बल अंचल की रेल लाइन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia Gwalior Visit) कहा कि लाइन का सर्वे चल रहा है। पिपरई से लेकर चंदेरी तक लाइन का सर्वे हो रहा है। मैं इसके लिए दिल की गहराइयों से प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने सर्वे की स्वीकृति दी है। सर्वे के बाद जो परिणाम निकलेंगे, उसके आधार पर हम काम करेंगे। इस पूरे क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है क्योंकि पिछले 50 सालों से इसके लिए मांग उठ रही थी और उस काम की शुरुआत आज हुई है।
मणिपुर में हो रही हिंसा पर भी बोले ज्योतिरादित्य
मणिपुर हिंसा को लेकर सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia Gwalior Visit) ने कहा कि विपक्ष की यही बात है कि वह प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहते हैं। उनकी सोच कभी सकारात्मक नहीं रही, उनसे कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देश को आगे बढ़ने का काम कर रही है। हाल ही में वह यूरोप से भी लौट कर आए हैं। काफी देशों के लोग प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं लेकिन प्रजातंत्र के मंदिर को भंग करने की कोशिश विपक्ष लगातार कर रहा है और उसमें खुद में भी कोई एकता नजर नहीं आ रही है। कई दल चाहते हैं कि संसद चले लेकिन एक दल ऐसा भी है जो संसद को चलने देना नहीं चाहता है लेकिन उनको लगातार तीन बार जनता ने जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें:
CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP और जर्मनी के बीच बढ़ेगा औद्योगिक सहयोग, खुलेंगे नए द्वार
MP New Medical College: मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेगी MBBS की सीटें