Jyotiraditya Scindia Flags Memu Train: सिंधिया ने मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर बीना से चलने वाली मेमू ट्रेन (Jyotiraditya Scindia Flags Memu Train) को भी हरी झंडी दिखाई।
jyotiraditya scindia flags memu train  सिंधिया ने मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी  कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

Jyotiraditya Scindia Flags Memu Train: अशोकनगर। दो दिवसीय दौरे पर अशोक नगर जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां रात में चंदेरी में बनी टेंट सिटी का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा और कहा कि चंदेरी विश्व पटल पर आ रहा है। शुक्रवार को अशोक नगर पहुंच कर लोकसभा में जीत दिलाने वाले उन सभी कार्यकर्ताओं, जिन्होंने जो बूथ स्तर पर संसदीय चुनावों में सिंधिया की जीत में भरपूर कोशिश की थी, उन सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।

मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर बीना से चलने वाली मेमू ट्रेन (Jyotiraditya Scindia Flags Memu Train) को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पहले बीना से गुना तक ही चलती थी और उसे रूठियाई तक आगे बढ़ाने के लिए प्रयास चल रहे थे जिन पर अब रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी। अब इस ट्रेन के जरिए रूठियाई से इंदौर आने-जाने वाले छात्र, छात्राओं और व्यापारियों के साथ-साथ जनता भी सीधे पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही इस रेलवे ट्रैक पर चल रही 13 ट्रेनों का स्टॉपेज भी बढ़ाए जाएंगे।

सिंधिया ने कहा, रेल विभाग के अफसरों के साथ मेरा भावनात्मक संबंध है

सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेल विभाग के सभी अफसरों के साथ मेरा एक प्यार का भावनात्मक संबंध है। मेरे पूज्य पिताजी ने इस देश में रेल सुविधाएं बढ़ाने और यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंचाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी। देश में नई तकनीक, नया नवाचार और नई विचारधारा अपनाते हुए रेलवे को अपग्रेड किया। रेलवे परिवार मेरा परिवार भी है और जब-जब रेल भवन में जाता हूं, तब-तब रेल (Jyotiraditya Scindia Flags Memu Train) से सफर करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार रेल भवन 13 साल की उम्र में गया था, वे सभी यादें वापस आती हैं।

मेरे सांसद बनने से पहले अशोक नगर स्टेशन पर कौए बोलते थे

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं जब पहली बार सांसद बना था तब सन 2002 में इसी स्टेशन पर आया था। यहां कौए बोलते थे, एक भी ट्रेन नहीं रुकती थी परन्तु अब एक ट्रेन नहीं बल्कि दस-दस ट्रेनें रुकती हैं। आज उसी अशोकनगर स्टेशन पर मेरी जनता देश के अलग-अलग कोनों में जा पाती है। उस समय में गुना, बीना शटल की ट्रेन के लिए तरस रहे थे आज उन्हें रेलवे की सभी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Jyotiraditya Scindia Jacket: ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए जैकेट से प्रभावित, बोले- 'पत्नी को दिखाने ले जाऊंगा'

Jyotiraditya Scindia: MP की सियासत में सिंधिया ने चली थी ऐसी चाल, पल भर में गिर गई थी कमलनाथ सरकार, अब BJP में संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान- दिल्ली में जीतेगी BJP, दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बरसे

Tags :

.