Guna Passport Office: गुना में पासपोर्ट ऑफिस का दूसरा लोकार्पण: पहली बार पूर्व सांसद केपी यादव ने किया था उद्घाटन, अब सिंधिया करेंगे विधिवत उद्घाटन
Guna Passport Office: गुना। मध्य प्रदेश के गुना में पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्यालय का पहली बार उद्घाटन फरवरी 2024 में तत्कालीन सांसद डॉ. केपी यादव द्वारा किया गया था। उस समय उन्होंने इसे रविदास जयंती के अवसर पर आनन-फानन में फीता काटकर चालू कर दिया था। अब, लगभग एक साल बाद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोबारा इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं।
पहला उद्घाटन और राजनीतिक विवाद
फरवरी 2024 में तत्कालीन सांसद डॉ. केपी यादव ने पासपोर्ट ऑफिस (Guna Passport Office) का निरीक्षण करने के बाद इसे चालू करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय को शुरू करने में पहले ही देरी हो चुकी थी, और उन्होंने रविदास जयंती के शुभ अवसर पर इसका उद्घाटन कर दिया। उनके साथ भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अचानक किए गए उद्घाटन के बाद भाजपा के अंदर ही मतभेद उभरकर सामने आए। सिंधिया समर्थकों ने इसे लेकर नाराजगी जताई, जबकि कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया। कांग्रेस का कहना था कि बिना तैयारी और विधिवत प्रक्रिया के यह उद्घाटन केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया गया था।
अब फिर से होगा विधिवत उद्घाटन
11 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पासपोर्ट कार्यालय (Guna Passport Office) का पुनः उद्घाटन करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि अब पासपोर्ट ऑफिस की इमारत पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, इसलिए विधिवत तरीके से इसका उद्घाटन किया जा रहा है। हालांकि, इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहरान सिंह का कहना है कि भाजपा और सिंधिया के पास धरातल पर कोई काम दिखाने के लिए नहीं है, इसलिए पासपोर्ट ऑफिस का दोबारा उद्घाटन किया जा रहा है।
पूर्व सांसद केपी यादव ने कहा, "मुझे कोई न्योता नहीं मिला"
इस मौके पर जब पूर्व सांसद डॉ. केपी यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें निमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा, "गुना मेरा घर है। अगर पार्टी बुलाती, तो मैं अवश्य जाता। लेकिन मुझे कोई खबर नहीं दी गई।" डॉ. यादव ने आगे कहा कि वह साधारण किसान परिवार और ओबीसी वर्ग से हैं। पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह निभाएंगे।
राजनीतिक बयानबाजी तेज
गुना में पासपोर्ट ऑफिस (Guna Passport Office) के दोबारा उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस इसे "काम न होने" का उदाहरण बता रही है, तो भाजपा इसे "विधिवत प्रक्रिया" का हिस्सा कह रही है। /गुना में पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन भले ही प्रशासनिक प्रक्रिया हो, लेकिन इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: