Jyotiraditya Scindia Jacket: ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए जैकेट से प्रभावित, बोले- "पत्नी को दिखाने ले जाऊंगा"

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “यह जैकेट इतनी परफेक्ट फिटिंग की है कि शायद मेरी पत्नी भी इतनी अच्छी जैकेट न बना पाए! मैं इसे दिल्ली लेकर जाऊंगा और अपनी पत्नी को जरूर दिखाऊंगा।”
jyotiraditya scindia jacket  ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए जैकेट से प्रभावित  बोले   पत्नी को दिखाने ले जाऊंगा

Jyotiraditya Scindia Jacket: गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उस समय हैरान रह गए जब उन्हें बदरवास के महिला सम्मेलन में महिलाओं द्वारा हाथ से बनाई गई एक खास जैकेट भेंट की गई। यह कार्यक्रम अडानी फाउंडेशन द्वारा बूढ़ा डोंगर गांव में स्थापित की जा रही "परिधान उत्पादन इकाई" के भूमिपूजन के दौरान आयोजित हुआ।

सिंधिया ने महिलाओं के कौशल को सराहा

महिलाओं के कौशल को देखकर सिंधिया ने जैकेट (Jyotiraditya Scindia Jacket) को खुद पहनकर उसकी फिटिंग और डिजाइन की जमकर सराहना की। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “यह जैकेट इतनी परफेक्ट फिटिंग की है कि शायद मेरी पत्नी भी इतनी अच्छी जैकेट न बना पाए! मैं इसे दिल्ली लेकर जाऊंगा और अपनी पत्नी को जरूर दिखाऊंगा।”

Apparel Training & Production Centre

सिंधिया के बयान ने जीता सबका दिल

इस दौरान उन्होंने महिलाओं के हुनर की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहल उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम है। सिंधिया ने यह भी जानकारी दी कि उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी जल्द ही बदरवास की महिलाओं से मिलने आएंगी और उनके काम को प्रोत्साहित करेंगी। अडानी फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह परिधान (Jyotiraditya Scindia Jacket) उत्पादन इकाई ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का एक प्रयास है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सिंधिया का इस बयान और महिलाओं के प्रति उनके सम्मान ने वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें:

Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान- दिल्ली में जीतेगी BJP, दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बरसे

Jyotiraditya Scindia: MP की सियासत में सिंधिया ने चली थी ऐसी चाल, पल भर में गिर गई थी कमलनाथ सरकार, अब BJP में संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

Guna Passport Office: गुना में पासपोर्ट ऑफिस का दूसरा लोकार्पण: पहली बार पूर्व सांसद केपी यादव ने किया था उद्घाटन, अब सिंधिया करेंगे विधिवत उद्घाटन

Tags :

.