Kailash Vijayvargiya: अबू आजमी और होली को लेकर विजयवर्गीय ने दिया विवादास्पद बयान
Kailash Vijayvargiya: इंदौर। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने विवादास्पद बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म 'छावा' देखने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर एक बड़ा बयान दिया है जो सुर्खियों में बना हुआ है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा नेता अबू आजमी को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि वह तो पागल हैं और इस तरह की बेहूदी बात करना यह बहुत ही गलत है। उन्हें तो सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को यह कहना चाहूंगा कि इस तरह की उन्हें सजा मिले कि कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह के बयान न दे पाए।
#Indore : जुमे की नमाज और होली को लेकर ये क्या बोल गए MP के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है, "मुस्लिम भाइयों को बड़ा दिल रखना चाहिए। जुमे की नमाज हर शुक्रवार आती है। होली तो साल में एक बार आती है। इसलिए वे भी हमारे साथ… pic.twitter.com/2Dg1bRfaVx— MP First (@MPfirstofficial) March 7, 2025
रमजान और होली को लेकर भी बोले कैलाश विजयवर्गीय
रमजान के दौरान होली आने के मुद्दे को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (MP Minister Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि होली साल भर में एक बार आती है तथा मैं उन मुस्लिम भाइयों को कहना चाहूंगा कि आप भी हमारे साथ होली मनाए। हमारी परंपरा भी गंगा जमुना की रह चुकी है, साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि होली इस्लाम के विरुद्ध तो नहीं है और मुस्लिम भाइयों को एक बार अपने पूर्वजों के बारे में भी जान लेना चाहिए कि उनके पूर्वज कौन थे। उनके पूर्वजों ने वृंदावन में कृष्ण के साथ होली खेली है। अतः वह भी हमारे साथ होली खेलें। साथ ही देश के इतिहास को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज जो हमें पढ़ाया जा रहा है, वह गलत है।
कहा, हमें गलत इतिहास पढ़ाया जा रहा है
उन्होने आगे कहा कि हमारे इतिहास को कुछ लोगों ने मिटा दिया है। महाराणा प्रताप को आज जिस तरह से भगोड़ा बताया जा रहा है यदि उनका इतिहास पढ़ाया जाए तो उन्होंने घास की रोटी खाकर संघर्ष किया और अकबर को कुछ लोगों द्वारा महान बता दिया गया। महाराणा प्रताप जिन्होंने एक भी युद्ध नहीं हारा, शिवाजी महाराज जिन्होंने एक भी युद्ध नहीं हारा लेकिन आज उनके खिलाफ कितना भ्रामक इतिहास पढ़ाया जा रहा है। छावा जैसी मूवी से हमें उनके सच्चे इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Controversial Statement) ने कहा कि जो इतिहास आज हमें पढ़ाया जा रहा है, वह पूरे तरीके से गलत इतिहास है। अंग्रेजों के गुलाम और वामपंथियों ने जो इतिहास लिखा, वह हमें पढ़ाया जा रहा है, ऐसे इतिहास पर हम थूकते हैं।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Congress: प्रदेश की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने लगाया धान उपार्जन घोटाले का आरोप
Indore Congress: प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, छह फीट लंबी जीभ बनाकर लटकाई