कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक, कैबिनेट मंत्री का "...खत्म कर देंगे पाकिस्तान" गाना हुआ था वायरल

Kailash Vijayvargiya X Hacked इंदौर: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट ( पूर्व ट्विटर) किसी ने हैक कर लिया। हालांकि अकाउंट को कुछ देर में रिस्टोर कर लिया गया,...
कैलाश विजयवर्गीय का x अकाउंट हैक  कैबिनेट मंत्री का     खत्म कर देंगे पाकिस्तान  गाना हुआ था वायरल

Kailash Vijayvargiya X Hacked इंदौर: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट ( पूर्व ट्विटर) किसी ने हैक कर लिया। हालांकि अकाउंट को कुछ देर में रिस्टोर कर लिया गया, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया। लेकिन, इसे कैलाश विजयवर्गीय के पाकिस्तान वाले गाने से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया अकाउंट X हैक

हमेशा अपने बयानों और गीत को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियां के दौरान कैलाश विजयवर्गीय 'हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान खत्म करेंगे पाकिस्तान' गीत (Kailash Vijayvargiya controversial song) गाते नजर आए। इस गाने के वायरल होते ही कुछ ही घंटे बाद उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया। इसके साथ ही उनके एक्स अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर उस पर क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित एक लिंक भी शेयर कर दी। जब कैलाश विजयवर्गीय की आईटी टीम को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत X अकाउंट को रिस्टोर किया।

किसने हैक किया कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट?

फिलहाल, कैलाश विजयवर्गीय का जिस तरह से अचानक से X अकाउंट हैक हुआ है। उसके कई मतलब निकल जा रहे है। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन पूरे ही मामले को जिस तरह से कैलाश विजयवर्गीय ने पाकिस्तान को खत्म करने की बात कही और उसके बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट को हैक किया है उससे ही जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने कैबिनेट मंत्री का X अकाउंट हैक किया था।

ये भी पढ़ें: आखिर पाकिस्तान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्या कह दिया कि शुरू हो गया बवाल, यहां देखिए वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: Cow As National Animal: गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए शंकराचार्य करेंगे आंदोलन

Tags :

.