मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kamalnath On MPPSC: एमपीपीएससी रिजल्ट पर कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, 13 फीसदी रोके हुए रिजल्ट्स पर कह दी बड़ी बात

Kamalnath On MPPSC: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य सरकार को MPPSC द्वारा जारी परिणाम को लेकर घेरा है। कमलनाथ के अनुसार, 13 फीसदी रिजल्ट्स को होल्ड करने से तीन फीसदी अभ्यर्थियों का भविष्य अंधेरे में है।...
08:41 PM Jun 08, 2024 IST | Pushpendra
Kamalnath On MPPSC: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य सरकार को MPPSC द्वारा जारी परिणाम को लेकर घेरा है। कमलनाथ के अनुसार, 13 फीसदी रिजल्ट्स को होल्ड करने से तीन फीसदी अभ्यर्थियों का भविष्य अंधेरे में है।...

Kamalnath On MPPSC: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य सरकार को MPPSC द्वारा जारी परिणाम को लेकर घेरा है। कमलनाथ के अनुसार, 13 फीसदी रिजल्ट्स को होल्ड करने से तीन फीसदी अभ्यर्थियों का भविष्य अंधेरे में है। कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश की सरकार छात्रों को न्याय दिलाने में फेल हो गई है।

PSC का रिजल्ट हुआ जारी

मध्य प्रदेश पीएससी रिजल्ट जारी हो गया है और यह परिणाम 87:13 के फॉर्मूले पर जारी किया गया। MPPSC की ओर से 6 जून और 7 जून को यह रिजल्ट जारी किया गया। अब इसे लेकर प्रदेश (Kamalnath On MPPSC) की सियासत गर्मा गई है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे लेकर सरकार को आढ़े हाथों लिया।

उन्होंने X पर लिखा- 'मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी चयन सूची में 13 प्रतिशत रिजल्ट पर रोक के साथ केवल 87 फीसदी परिणाम ही जारी किया गया है। राज्य सेवा की यह परीक्षा कुल 283 पदों के लिए थी लेकिन अंतिम रिजल्ट केवल 243 पदों के लिए जारी हुआ। 13 प्रतिशत छात्रों का फ्यूचर फिर से अंधेरे में धकेल दिया गया है।' (Kamalnath On MPPSC)

बीजेपी सरकार रही नाकाम

कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 23% किया था। बीजेपी सरकार ओबीसी को लाभ दिलाने में फेल रही। उन्होंने लिखा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि बच्चों के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए जरूरी वैधानिक कार्रवाई की जाए। (Kamalnath On MPPSC)

क्या है 13% रिजल्ट होल्ड मामला

दरअसल, 2018 में जब कमलनाथ सरकार बनी थी तब सरकार ने ओबीसी रिजर्वेशन के लिए कोटा 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया था। इसके विरोध में कई याचिकाएं कोर्ट में दायर की गईं, जिन पर अभी निर्णय आना बाकी है। इस मामले पर एमपीपीएससी का कहना है कि यह राज्य सरकार का विषय है। ऐसे में अभी स्टेट सर्विस एग्जाम का 13 फीसदी रिजल्ट होल्ड पर है। (Kamalnath On MPPSC)

यह भी पढ़े: कैबिनेट में किसको-किसको मिलेगी जगह..? जेपी नड्डा के घर चल रही है अहम मीटिंग

Tags :
BJPBreaking NewscongressKamal NathKamalnath On MPPSCLatest NewsMP News in HindiMPPSC ResultTrending News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article