Kamalnath News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर मीटिंग के बाद भिड़े कांग्रेस विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष

Kamalnath News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं। यहां उनका लगातार नेताओं और विधायकों के साथ मीटिंग का दौर चल रहा है। ऐसी ही एक मीटिंग के दौरान परासिया विधायक सोहन...
kamalnath news  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर मीटिंग के बाद भिड़े कांग्रेस विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष

Kamalnath News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं। यहां उनका लगातार नेताओं और विधायकों के साथ मीटिंग का दौर चल रहा है। ऐसी ही एक मीटिंग के दौरान परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के बीच जमकर तू तू मैं मैं हो गई। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ (Kamalnath News) से भी शिकायत करने की बात कही है।

विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष हुई तू तू, मैं मैं

कमलनाथ की मीटिंग में हुए वाद-विवाद को लेकर छिंदवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि उनके नाम पर यहां आरोप लगाए जा रहे है कि वह भाजपा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे। उन्होंने कहा कि अपने जिले में काम करवाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री हो, विधायक हो या नेता हो, जो भी, उनसे मिलना पड़ता है। काम के सिलसिले में सभी लोगों से मुलाकात भी करनी पड़ती है। संजय पुन्हार ने आगे कहा कि उन पर यह आरोप लगाए गए कि वह भाजपा में शामिल होने के प्रयास में हैं। यह बात पार्टी पर निर्भर करती है कि वह किसे लेना चाहते हैं और किसे नहीं। यह पार्टी का व्यक्तिगत मामला होता है। इसे लेकर गलतबयानी करना बिल्कुल गलत है।

कहा, कमलनाथ से करेंगे शिकायत

इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि किसान न्याय यात्रा के बाद वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि अभी मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में सोयाबीन पर एमएसपी बढ़ाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ रही है। हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इसी न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने और उसमें भाग लेने के लिए कमलनाथ छिंदवाड़ा आए हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Mohan Yadav Visit Kolkata: प. बंगाल दौरे पर CM मोहन यादव, MP में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, करेगी चरण पूजा

Tags :

.